दमोह: भीषण गर्मी ने जहां एक तरफ देशभर में लोगों का हाल बेहाल कर रखा है, तो वही दूसरी तरफ भदभदा वॉटरफॉल में नहाने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। इतना ही नहीं नियम के विरुद्ध जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।
युवक की डूबने से हुई थी मौत
बता दें कि बीते दिन भदभदा वॉटरफॉल में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने की वजह से मौत हो गई थी। जिसको देखते हुए प्रशासन ने भदभदा वॉटरफाल में नहाने पर लगा प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश आदेश अनुविभागीय दंडाधिकारी पथरिया महेंद्र कुमार गुप्ता ने जारी किया है। आदेश दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत जारी किया गया है।