Pandit Dhirendra Shastri : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर को बागेश्वर धाम से हिंदू सनातन पदयात्रा लेकर निकले थे। यह यात्रा ओरछा नगरी में शुक्रवार को समाप्त हो गई। इसी बीच ओरछा में धीरेंद्र शास्त्री ने दूसरी यात्रा को लेकर अब दिल्ली कूच करने का बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि 2025 में फिर पदयात्रा निकालेंगे। अगली यात्रा वृंदावन से दिल्ली तक होगी।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हिंदू बहन बेटी पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ जब तक हिंदू समाज एकजुट नहीं हो जाता तब तक हम सड़क पर पदयात्रा निकालते रहेंगे। शास्त्री ने ओरछा के राम राजा दरबार में पहुंचकर मत्था टेका और पताका फहराकर हनुमान चालीसा के साथ हिंदुओं को एक होने का आह्वान करते हुए हिंदू एकता पदयात्रा को समाप्त किया है।
9 दिन, 160 किमी का सफर
धीरेंद्र शास्त्री ने 9 दिन की इस पदयात्रा में 160 किलोमीटर का सफर तय किया है। इस यात्रा में फिल्म उद्योग से लेकर राजनीति के कई प्रमुख चेहरे शामिल हुए। फिल्म अभिनेता संजय दत्त, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री, पूर्व मंत्री, भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और कुंडा विधायक राजा भैया भी यात्रा में शामिल हुए और पैदल चले। समापन पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और विधायक रामेश्वर शर्मा भी शामिल हुए।
जो हिंदू की बात करेगा...
पदयात्रा के समापन पर जगतगुरु रामभद्राचार्य भी पहुंचे। उन्होंने इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी तो हिंदू एकता का श्रीगणेश किया है, धीरे-धीरे ये जागरुकता आगे जाकर वटवृक्ष बनेगा। मैं खुद कह रहा हूं कि जो हिंदू हित की बात करेगा, वो भारत में राज करेगा।
बर्दाश्त नहीं धार्मिक स्थलों पर अवैध कब्जा
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जो विरोध कर रहा है वह गलत है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर प्रदर्शन करने की जरूरत ही नहीं है, जो है उसको स्वीकार करना चाहिए। कानून जो भी बनेगा, संसद जो भी निर्णय लेगी वह सबके हित में लेगी। किसी के भी धार्मिक स्थल को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। लेकिन, अवैध कब्जों पर कार्रवाई जरुरी होनी चाहिए।