MP School Holiday : मध्यप्रदेश में इन दिनों ठंड़ का प्रकोप जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर ने लोगों को कंपकपा के रख दिया है। मंदासौर में भी सर्दी के हालत कुछ ऐसे ही है। जिले में सर्दी के सितम के चलते जिला कलेक्टर ने कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश का ऐलान किया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार 16 जनवरी और 17 जनवरी को स्कूलों में अवकाश रहेगा।
दो दिन रहेगा अवकाश
मंदसौर में सर्दी का सितम देखा जा रहा है। बीते कई दिनों से जिले में शीतलहर का प्रकोप जारी है। जिसके चलते बच्चों और बुजुर्गो को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों को ठंड से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने जिले के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के स्कूलों में दो दिन 16 और 17 जनवरी को अवकाश की घोषणा की है। इसके लिए कलेक्टर ने आदेश भी जारी कर दिए है।
इन जिलों में भी अवकाश का ऐलान
कड़ाके की ठंड के चलते मंदसौर के अलावा दतिया, नीमच में भी दो दिन के अवकाश का ऐलान किया गया है। नीमच में भी 16 और 17 जनवरी को स्कूलों मे अवकाश रहेगा। तो वही दतिया में 18 जनवरी तक स्कूल नहीं खुलेंगे।