सैय्यद वाजिद//मुंगेली: नगरपालिका मुंगेली में शहर को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए नगरपालिका द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लक्ष्य के साथ, शहर में व्यापक स्तर पर सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य कर रहा है यही वजह है कि नगर की सड़कें,चौक चौराहे और वार्ड में सफाई का आलम नजर आने लगा है...!
नवपदस्थ कलेक्टर कुंदन कुमार की हिदायत:
मुंगेली जिले के नवपदस्थ कलेक्टर कुंदन कुमार ने जिले के पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन ही सुबह शहर भ्रमण पर निकले और उन्होंने गन्दगी देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए मुंगेली सीएमओ को साफ लहजे में हिदायत दी कि नगर में कही भी गन्दगी नजर नही आनी चाहिए जिसके बाद से सफाई के क्षेत्र में युद्ध स्तर में स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे है...मुंगेली कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि यह उनकी पहली प्राथमिकता है कि नजर में सबसे पहले साफ सफाई ही दिखाई पड़ती है इसलिए उन्होंने शहर की साफ सफाई के साथ जिले के तमाम विभागों के अधिकारियों को भी अपने दफ्तर को स्वच्छ साफ रखने को कहा है...जिसका असर भी देखने को मिल रहा है...!
गन्दगी जहाँ सफाई के लिए सीएमओ वहां
नगरपालिका मुंगेली के सीएमओ आशीष तिवारी के नेतृत्व में शहर को स्वच्छ और पर्यावरण - अनुकूल बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका सकारात्मक असर अब शहर की सड़कों, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर साफ दिखाई दे रहा है। नगर पालिका के सफाई मित्र दिन-रात मेहनत कर शहर को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान दे रहे हैं। उनकी मेहनत का ही परिणाम है कि मुंगेली लगातार स्वच्छता की दिशा में आगे बढ़ रहा है और स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में श्रेष्ठ स्थान पाने के लिए प्रयासरत है।सीएमओ ने बताया कि नगर में दो शिफ्ट में सफाई अभियान चलाया जा रहा है...!
नगरपालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला का सपना हो रहा साकार
नगरपालिका मुंगेली के निर्वाचित अध्यक्ष रोहित शुक्ला चुनाव जितने के बाद से ही उन्होंने सफाई पर ध्यान दिया यही वजह है कि अपने पार्षदों के साथ सुबह से निकलकर खुद साफ सफाई में अपनी सहभागिता निभाते नजर आते थे लेकिन सिस्टम और सेटअप के रोड़े के बीच उनके सोच के अनुरूप कार्य नही हो पाता था यही वजह है कि उन्होंने नवपदस्थ कलेक्टर के पदस्थापना के बाद पत्रव्यवहार किया था..और अब नगर सफाई की दिशा में आगे बढ़ रहा है यानी अध्यक्ष के सपनो को एक नई पंख मिल गई है...!
गन्दगी किया तो लगेगा जुर्माना-हजारों रुपये तक कटेगा चलान
स्वछता की क्षेत्र में बढ़ते दिशा में मुंगेली सीएमओ ने साफ सफाई अभियान के लिए कई तरह की कार्ययोजना तैयार किया है इसके लिए हर क्षेत्र वार्डो में सफाई की अलग अलग टीम कार्य कर रही है कमर्शियल क्षेत्र और वार्डो में दो शिफ्ट में सफाई अभियान चलाया जा रहा है वही अगर कोई गन्दगी,कचरा को सड़क चौक चौराहे पर फेकते नजर आए तो आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है इसके लिए आपको हजारों रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है इसलिए सड़को पर कचरा फेकने से बेहतर है निर्धारित समय पर कचरा वाहन पहुचे उसमे कचरा डालना होगा...वही सड़क के आजु-बाजू में लगे गुमटी ठेले को व्यवस्थित किया जा रहा है जिससे ट्रैफिक समस्या से भी राहत मिलेगी...!
स्वच्छता के क्षेत्र आमजनमानस की सहभागिता जरूरी
आमनागरिकों,स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठनों, महिला स्वसहायता समूहों के साथ-साथ समस्त मुंगेलीवासियों की सहभागिता इस अभियान के लिए जरूरी है साथ ही शहर की स्वच्छता व साफ-सफाई कार्यो में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता व सहयोग दें, स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें, सड़क, नाली, सार्वजनिक स्थलों में कचरा न डालें, यह संकल्प लें कि न तो वे खुद गदंगी करेंगे और न ही किसी अन्य गदंगी करने देंगे...घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों से उत्सर्जित गीले व सूखे अपशिष्ट को पृथक-पृथक डस्टबिन में संग्रहित करके रखें तथा डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण हेतु उनके यहॉं पहुंचने वाली स्वच्छता दीदियों एवं सफाई मित्रों के रिक्शें और वाहनों में ही पृथक-पृथक कचरे को दें, स्वच्छता के प्रति खुद भी सतर्क रहें तथा दूसरों को भी इसके लिये जागरूक करें...जिससे मुंगेली शहर स्वच्छता की दिशा में स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लक्ष्य हासिल किया जा सके...!