BHOPAL NEWS: भोपाल। अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर बंदियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का अधिकार-मानव अधिकार विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया और इस विषय पर आधारित एक किताब का विमोचन भी किया गया। प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हुए सुप्रीम कोर्ट जज जितेंद्र कुमार माहेश्वरी ने किया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि हाईकोर्ट मप्र के जज सुजॉय पॉल और विशेष अतिथि के तौर पर हाईकोर्ट ग्वालियर बैच के संजीव एस कालगांवकर मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने की। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर मानव अधिकार आयोग द्वारा आज रविवार को एक दिवसीय सेमीनार आयोजित किया।
जिसमें बंदियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा अधिकार-मानव अधिकार विषय पर विमर्श होगा और बंदियों के स्वास्थ्य देखभाल पर सरकार को परामर्श देने के लिए प्रारूप तैयार किया गया। सेमीनार में उच्च न्यायालय ग्वालियर बैंच के न्यायमूर्ति संजीव एस कालगांवकर, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, विषय विशेषज्ञ के रूप में श्रीराम कॉलेज नई दिल्ली के पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष डॉ. वर्तिका नंदा और मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के सदस्य राजीव टंडन भी उपस्थित थे।