सोमनाथ एक्सप्रेस : मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। संस्कारधानी जबलपुर में एक एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन इंदौर से जबलपुर आ रही थी। ट्रेन को जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉम नंबर 6 पर लगना था, लेकिन स्टेशन से करीब 200 मीटर की दूसरी पर ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि इस हादसे में कोई जानहानि की खबर नही है। घटना सुबह 5 बजकर 50 मिनट की बताई जा रही है।
पटरी से उतरे 2 डिब्बे
जानकारी के अनुसार इंदौर से जबलपुर आने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस जबलपुर रेलवे स्टेशन के 6 नंबर प्लेटफॉर्म पर लगनी थी, लेकिन अचानक ट्रेन के 2 डिब्बे प्लेटफॉम के 200 मिटर पहले पटरी से उतर गए। जानकारी लगते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन लगभग 'डेड स्टॉप स्पीड' पर पटरी से उतर गई थी।
सभी यात्री सुरक्षित
रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि इंदौर से जबलपुर आने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर लगने वाली थी, लेकिन ट्रेन के एसी कोच के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन स्पीड में नहीं थी। सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना के बाद अप ट्रैक जरूर बाधित हो गया। ट्रेक को दुरुस्त करने का कार्य जारी है। वही इटारसी से जबलपुर आने वाली ट्रेन को मदन महल स्टेशन पर रोका जा रहा है।