ग्वालियर : मध्य प्रदेश में बारिश के चलते जगह जगह पर जलभराव और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। ग्वालियर सहित कई जगहों का हाल बेहाल हो गया है। जिसको देखते हुए आज संजय सागर बांध के 2 गेट और बरगी बांध के 19 गेट खोले गए। जिसमे से 4,300 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। तो वही प्रशासन ने निचले इलाको में रह रहे लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है।
तेज बारिश के चलते बरगी बांध लबालब
बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में 2 दिन से तेज बारिश के चलते बरगी बांध लबालब हो गया है। ऐसे में वाटर लेवल मैंटेन करने के चलते आज बरगी बांध के 19 गेट खोले गए। जिसकी वजह से बरगी बांध जाने का रास्ता बंद हो गया है। भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। बरगी बांध प्रबंधन ने 11 सितंबर 2024 को बांध के 11 गेट खोले लेकिन इससे भी स्थिति में सुधार होता न देख 12 सितंबर 2024 की सुबह आठ बजे तक 6 और गेट खोलने पड़े।
इन बांधो के भी खुले गेट
इसके साथ ही ग्वालियर का तिघरा डैम के 7 गेट, शिवपुरी मड़ीखेड़ा डैम के 6 गेट,मुरैना में कोतवाल और पगारा डैम के दो- दो गेट खोले गए। बारिश की वजह से ककैटों, अपर ककैटो, पेहसरी, हरसी, डैम भी फुल हो चुके है। ऐसे में मौजूदा स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।