12th board exam : मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला स्थित एक सरकारी स्कूल में आयोजित किए गए कक्षा 12वी.के बोर्ड की परीक्षा में केंद्र अध्यक्ष और पर्यवेक्षक पर नकल कराने के गंभीर आरोप लगाया गया है. इसके साथ ही उसने उस पर पर्यवेक्षक और केंद्र अध्यक्ष के खिलाफ SDM से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है.बता दें ये पूरा मामला मुंगेली जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल राम्हेपुर(N) बताया जा रहा है. जिसमें कक्षा 12वीं की छात्रा दीपिका जायसवाल ने पर्यवेक्षक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उसने लिखते हुए यहां आरोप लगा है की पर्यवेक्षक और केंद्र अध्यक्ष के ओर से हिंदी के पेपर में पर्सनली रूप नकल कराई गई है. इस सन्दर्भ में उस छात्रा ने कहा की इससे मैं मानसिक रूप बिल्कुल विचलित हो गई थी और अपना परीक्षा भी ठीक से नहीं दे पाई थी. इसलिएअनुरोध करती हूं मुझे पुनः परीक्षा देने की अनुमति मिल जाए।
जांच में जुटी अधिकारियों की टीम :
12th board exam : वहीं इस मामले में जिला के शिक्षा अधिकारी ने विशेष रूप से जांच कराने की बात कही है. ऐसे में विषय पर शिक्षा विभाग और प्रशासन विभाग के अधिकारियों के टीम इस मामले की जांच में जुट गई है.इस मामले DEO GR चतुर्वेदी ने कहा है कि छात्रा किए गए शिकायत की कार्यवाई की जाएगी।इस मामले की जांच के लिए पुलिस विभाग की टीम स्कूल जाएगी। इस मामले की जांच के बाद ही मैं कुछ कह सकेंगे। जानकारी के मुताबिक छात्रा के द्वारा लगाए गए इस गंभीर आरोप के बाद ही शिक्षा विभाग की टीम भी अब कटघरे में आ गई है. इसके साथ ही उसने कहा की उड़न दस्ता के कार्यशैली पर भी अब सवाल खड़े हो गए हैं.अब ऐसे में यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा की छात्रा के द्वारा लगाए गए इस आरोप में कितनी सच्चाई है फ़िलहाल इस मामले अभी जांच की जा रही है.
