रायपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल रविवार को राजीव भवन से बैठक के दौरान चोरी हुआ हैं. जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में CCTV लगाना अनिवार्य होगा. वहीं दूसरी ओर इस मम्मले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है दरअसल CCTV पर उठते सवाल के बीच उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा बड़ा बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा कि, हम सीसीटीवी की अनिवार्यता को लेकर एक्ट ले कर आ रहे है.
पार्टी के अंदरूनी बैठक में गड़बड़:
अब सभी जगह सीसीटीवी लगाना अनिवार्य होगा. वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए DCMO ने कहा कि, जब अंदर गड़बड़ कर रहे है तो बाहर और भी गड़बड़ करते होंगे.कांग्रेसियों को संस्कार ठीक रखना होगा, यह बड़ी बात है कि पार्टी के अंदरूनी बैठक में पार्टी के नेता का मोबाइल गायब हो गया, बैठक में उनके अपने लोग थे, कैसे हुआ बताना चाहिए.
अमिताभ जैन की प्रशंसा:
इसके साथ ही विजय शर्मा ने नए मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर कहा कि, अमिताभ जैन ने बहुत अच्छा काम किया है, उनके अनुभव, कार्यशैली और उनके कर्मठता का लाभ प्रदेश को मिला है. नए का आना प्रक्रियागत है, जो भी आएंगे उनका स्वागत है.चीजें नियत ही होती है, औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएगी.
पूर्ण ज्ञान प्राप्त कर लिया है तो भी ना बोले:
तीन दिवसीय बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर को लेकर शर्मा ने कहा कि, टिप्पणी करने वालों को कहना चाहता हूं अगर पूर्ण ज्ञान प्राप्त अपने कर लिया है तो भी ना बोले, अनवरत सीखना होता है इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं. वहीं धर्मांतरण के मामले पर उन्होंने ने कहा कि, धर्मांतरण के बाद समाज में विभेद उत्पन्न होता है,जब यह प्रलोभन और दबाव के आधार पर हो तो इसको समझ के नए कानून प्रावधान लागू किए जाएंगे, अवैध धर्मांतरण ना हो इसकी पूरी व्यवस्था की जाएगी.