बैतूल : मध्यप्रदेश के बैतूल से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां पानी में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई घर में बिना बताएं डेम में नहाने गए और पानी की गहराई में समां गए। काफी देर तक जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजन दोनों को ढूंढते हुए स्टाप डेम के पास पहुंचे तब जाकर घटना का खुलासा हुआ। इधर, सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्चिंग ऑपरेशन चलाकर शवों को बाहर निकाला।
डेम के किनारे मिली चप्पलें और कपड़े
जानकारी के अनुसार 12 वर्षीय रवि उर्फ पप्पू और 10 वर्षीय कौस्तुभ खेलते खेलते डैम के पास चले गए और नहाने के लिए उतर गए। इस दौरान दोनों भाई गहराई में समां गए और उनकी मौत हो गई। जब काफी देर तक दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोज चालू की तब जाकर डेम के किनारे चप्पलें और कपड़े मिले। जिसके बाद गांव वालों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्च ऑपरेशन कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मामले में आगे की जांच शुरू की।
अपने पाने परिवार में इकलौते थे दोनों भाई
बताया जा रहा है कि दोनों ही चचेरे भाई अपने परिवार में इकलौते थे। रवि चार बहनों में इकलौता था तो वही कौस्तुभ भी परिवार में इकलौते था। दोनों बच्चों की आकस्मिक मौत से परिवार और पूरे गांव में शोक की लहर है।