Train Cancelled: पहले मथुरा रेल मंडल में यार्ड रिमाडलिंग के लिए रेल प्रशासन ने बिलासपुर, raipur और नागपुर डिवीज़न से होकर गुजरने वली छत्तीसगढ़ एक्स्क्सप्रेस को जनवरी और फस्र्वारी दो माह के लिए रद्द करने का आर्डर जारी किया गया था वहीँ जनवरी से पहले रेल अफसरों ने शुक्रवार की शाम एक ण्टीईआटीण जारी करते हुए छत्तीसगढ़, गोडवाना एक्सप्रेस को भोपाल मंडल में इंटरलॉकिंग कार्य क्ले लिए 8 दिसम्बर से तिन दिसंबर तक बंद करने का ऐलान किया है.
कोरबा भी नहीं जाएगी ट्रेन :
Train Cancelled: रेलवे पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के भोपाल- इटारसी रेल खंड पर बुदनी, बरखेडा घाट सेक्शन के बीच तीसरी लाइन चले करने के लिए बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेडा स्टेशनों पर प्री नान, नान इंटरलॉकिंग कार्य करने जा रही है, लेकिन उसका पूरा असर बिलासपुर से कोरबा के बीच भी होने जा रहा है. रेलवे के अनुसार छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के ६ से 8 दिसंबर तक बिलासपुर- कोरबा पैसेंजर भी रद्द की जा रही है.