Threats to kill : सिध्दू मूसेवाला के माता-पिता और सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है इससे पहले भी उनके माता- पिता की ऐसी धमकी मिल चुकी है पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है ।
READ MORE : स्मृति ईरानी ने बिल गेट्स को सिखाया खिचड़ी में तड़का लगाना, ट्वीटर में साझा किया विडियो
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिध्दू मूसेवाला के माता-पिता के माता-पिता को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी डिजिटल तरीके से ईमेल करके दी गई है। जिसमे कहा गया है की बार-बार लारेंस विश्नोई का नाम लेना छोड़ दो नहीं तो अंजाम बुरा होगा। धमकी 25 अप्रैल तक का समय दिया गया है। ईमेल में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का भी जिक्र किया गया है कहा गया है की हमने तो सलमान खान तक को नहीं छोड़ा उसकी भी रेकी की गई है।
READ MORE : भिलवारा में 70 सालों से नहीं जली होलिका, यहाँ की अनूठी परंपरा देश के लिए बनी मिशाल
पुलिस के मुताबिक यह इमेल राजस्थान से आया है और पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है। सिध्दू मूसेवाला के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले भी उनके माता- पिता को जन से मरने की धामी मिल चुकी है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से कुछ लड़कों को हिरासत में लिया है।
Watch Latest News Video: