August New Releases: अगस्त माह की शुरुआत सावन के साथ हो चुकी है। तो वही अगस्त का पूरा महीना बहुत खास होने वाला है। क्योकि इस पूरे माह OTT से लेकर सिनेमाघरों में कई शानदार फिल्मे और वेब सीरीज बैक तो बैक रिलीज होने वाली है। जिसमे आपको न सिर्फ रोमांस बल्कि एक्शन और एंटरटेनमेंट का तड़का भी देखने को मिलेगा। तो चलिए आपको बताते है कि अगस्त में कौन कौन सी शानदार फिल्में और वेबसीरीज रिलीज होने वाली है।
अगस्त में ओटीटी पर आएंगी नई फिल्में और सीरीज
हीर एक्सप्रेस- 8 अगस्त
फैमिली एंटरटेनर फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' 8 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में आशुतोष राणा के साथ निहारिका रायजादा, रोहित चौधरी और पंकज झा लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आयुष कुमारी की फिल्म अंदाज 2 से टकराएगी.
अंदाज 2- 8 अगस्त
'अंदाज 2' भी इसी महीने थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. ये 2003 की अक्षय कुमार स्टारर फिल्म अंदाज का सीक्वल है जिसमें आयुष कुमार, अकाशा वत्स और नताशा फर्नांडीज लीड रोल में दिखेंगे. 'अंदाज 2' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है और ये 8 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
वॉर 2- 14 अगस्त
'वॉर 2' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये 2019 की फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है जो 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर लीड रोल में होंगे. इस फिल्म से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड डेब्यू करेंगे. वहीं कियारा आडवाणी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी.
कुली- 14 अगस्त
'वॉर 2' का बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की फिल्म 'कुली' से होने वाला है. ये फिल्म भी 14 अगस्त को रिलीज होगी. 'कुली' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसमें आमिर खान, नागार्जुन अक्किनेनी और श्रुति हासन भी दिखाई देंगी.
परम सुंदरी- 29 अगस्त
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' पहले जुलाई में ही रिलीज होने वाली थी. अब ये रोमांटिक फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में आ रही है. तुषार जलोटा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में मनजोत सिंह और संजय कपूर भी नजर आएंगे.
सलाकार
'सलाकार' एक हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज है जिसे फारुक कबीर ने डायरेक्ट किया है. सीरीज में नवीन कस्तूरिया, मौनी रॉय, मुकेश ऋषि, पूर्णेंदु भट्टाचार्य, अश्वथ भट्ट और सूर्या शर्मा लीड रोल नजर आएंगे. 'सलाकार' 8 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी.
लवेंचर
रिएलिटी शो 'लवेंचर' भी इसी महीने से शुरू हो रहा है. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर फैसल शेख और बिग बॉस 13 फेम शेफाली बग्गा इस शो को होस्ट करते दिखेंगे. 'लवेंचर' को आप 11 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर एंजॉय कर पाएंगे.
मनपसंद की शादी
कॉमेडी सीरीज 'मनपसंद की शादी' भी अगस्त में रिलीज होने जा रही है. इस शो को आप 11 अगस्त से देख पाएंगे. 'मनपसंद की शादी' जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी.
बटरफ्लाई सीजन 1
किटाओ सकुराई की हॉलीवुड सीरीज 'बटरफ्लाई सीजन 1' में पाइपर पेराबो, डैनियल डे किम, रीना हार्डेस्टी, चार्ल्स पार्नेल और किम जी-हून जैसे स्टार्स दिखाई देंगे. ये सीरीज 13 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
सारे जहां से अच्छा
देशभक्ति की मिसाल पेश करती सीरीज 'सारे जहां से अच्छा' 13 अगस्त को ओटीटी पर आ रही है. प्रतीक गांधी, सनी हिंदुजा, सुहेल नैय्यर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर और अनूप सोनी जैसे कलाकार सीरीज का हिस्सा हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.
तेहरान
जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'तेहरान' का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. पहले फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. हालांकि अब ये ओटीटी पर रिलीज हो रही है. 'तेहरान' को आप 14 अगस्त से जी5 पर एंजॉय कर पाएंगे.
पीसमेकर सीजन 2
जॉन सीना स्टारर 'पीसमेकर सीजन 2' भी स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. 22 अगस्त से सीरीज जियो हॉटस्टार पर दस्तक देगी. सीरीज में जॉन सीना के अलावा डेनियल ब्रूक्स, फ्रेडी स्ट्रोमा, चुकुवुडी इवुजी, जेनिफर हॉलैंड, स्टीव एजी और रॉबर्ट पैट्रिक जैसे स्टार्स भी होंगे.