दिल्ली: NDA संसदीय दल की आज महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें एनडीए के लोकसभा और राज्यसभा सांसद बैठक में शामिल रहे। ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता के बाद NDA संसदीय दल की बैठक में आज भारत माता की जय, "हर हर महादेव" के नारों और ज़ोरदार तालियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का माला पहनाकर स्वागत हुआ. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक को संबोधित किया. इस दौरान संसदीय दल की बैठक में PM ने कहा कि, विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर गलती की पीएम मोदी ने आगे कहा कि, विपक्ष की फजीलत हुई ऐसा विपक्ष कहां मिलेगा जो अपने पैर पर पत्थर मारता है। 5 अगस्त को धारा 370 हटाई गई, और 5 अगस्त को ही राम मंदिर का सपना साकार हुआ है.
पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर पर दी प्रतिक्रिया:
इसके आगे पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर इस देश के सेना का सम्मान है, जिसे देश के सामने लाना काफी जरूरी है. और इस मामले पर चर्चा को लेकर प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि, विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की मांग करके अब पछता रहा होगा. उन्होंने कहा कि, विपक्ष के नेता जो बोलते हैं, इसकी वजह से अब सुप्रीम कोर्ट से उन्हें लताड़ पड़ने लगी है.
राहुल गांधी का किया जिक्र:
बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी पीएम ने जिक्र करते हुए कहा, 'देश ने उनका बचपना देख लिया है, वे कुछ भी बोलते ही रहते हैं' 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर एनडीए की संसदीय दल की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया हैं. एनडीए संसदीय दल ने 'ऑपरेशन महादेव' और 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान दिखाए गए भारतीय सेना के साहस को भी सलाम किया हैं, और पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है.