The Lady Killer Box Office : अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'द लेडी किलर' सिनेमाघरों में 3 नवंबर को रिलीज हो गई है. इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही आया था. जिसे देखकर लग रहा था कि क्राइम और सस्पेंस से भरी ये फिल्म अच्छी होगी. हालांकि रिलीज के बाद सारा गेम ही पलट गया है.
लगता है कि 'द लेडी किलर' के स्टार्स और मेकर्स को मूवी की पड़ी ही नहीं थी. तभी तो न अर्जुन और न ही भूमि ने इसके ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर किया, न ही किसी ने इसका प्रमोशन किया. बिना किसी बज और खास जानकारी के ये मूवी पर्दे पर रिलीज कर दी गई. 3 नवंबर को सिनेमाघरों में आई इस पिक्चर का फिर वही हाल हुआ तो इस सिचुएशन में हो सकता था. ये पहले ही दिन फ्लॉप हो गई.
अर्जुन की फिल्म की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने आ गई है. खबरों की मानें तो फिल्म को देखने पहले दिन पूरे 300 लोग भी नहीं पहुंचे. Sacnilk के ट्वीट के मुताबिक, 'द लेडी किलर' के ओपनिंग डे पर महज 293 टिकट बिके थे. ऐसे में फिल्म की पहले दिन की कमाई सिर्फ 38 हजार रुपये रही.