अम्बिकापुर। सरगुजा कलेक्टर अजीत बसंत ने शुक्रवार को उदयपुर तहसील कार्यालय, धान खरीदी केंद्रों और फुलचूही हाईस्कूल का निरीक्षण कर प्रशासनिक और शैक्षणिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण पर विशेष बल देते हुए एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि सुनवाई के तुरंत बाद आदेश पारित कर अभिलेख दुरुस्ती की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
बकाया राशि एक माह के भीतर वसूलने के निर्देश :
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने तहसील कार्यालय के नायब नाजिर, कानूनगो और अन्य कर्मचारियों से मुलाकात कर कार्यालयीन दस्तावेजों और सेवा पुस्तिकाओं की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही डायवर्सन भूमि से संबंधित बकाया राशि को एक माह के भीतर वसूलने के निर्देश दिए।
फुलचूही हाईस्कूल के निरीक्षण में कलेक्टर ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की स्थिति देखी और कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं से पढ़ाई की जानकारी ली। परीक्षा में बेहतर अंक लाने के संकल्प पर छात्रा कल्पना और कैलासो ने भरोसा जताया। कलेक्टर ने विद्यालय गेट निर्माण के लिए जनपद सीईओ को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने समस्याएं कलेक्टर के समक्ष रखीं :
इस दौरान कोल परियोजना से प्रभावित घाटबर्रा गांव के ग्रामीणों ने संपत्ति मुआवजा और रोजगार से जुड़ी समस्याएं कलेक्टर के समक्ष रखीं। इस पर एसडीएम उदयपुर ने फरवरी माह में पुनः सर्वे के लिए टीम गठित करने की जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम उदयपुर बन सिंह नेताम, जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद सीईओ वेद प्रकाश गुप्ता, तहसीलदार विकास जिंदल, नायब तहसीलदार आकाश गौतम, कार्यक्रम अधिकारी निलेश जायसवाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।