भोपाल : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने पंचायत सचिवों के लिए खुशियों का पिटारा खोल दिया है। जिसके तहत अब पंचायत सचिवों को 7वें वेतनमान के तहत सैलरी का भुगतान किया जाएगा। इतना ही नहीं रिटायरमेंट की आयु में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। जिसके चलते अब कर्मचारियों का रिटायरमेंट 62 साल में होगा। इस बात की घोषण आज सीएम मोहन ने भोपाल के दशहरा मैदान स्थित प्रदेश स्तरीय पंचायत सचिव सम्मेलन में किया।
पंचायत सचिवों में खुशी की लहर
दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार को भोपाल के दशहरा मैदान स्थित प्रदेश स्तरीय पंचायत सचिव सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पंचायत सचिवों के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया। सचिवों को अब 7वें वेतनमान के तहत वेतन मिलेगा। रिटायरमेंट की उम्र भी बढ़ा दी गई है। सीएम मोहन के सौगात से पंचायत सचिवों में जहां खुशी की लहर है। तो वही इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पंचायत सचिवों को अग्रिम बधाई दी हैं।
पंचायत सचिवों के लिए बड़ी घोषणा
- रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाकर 62 साल की गई
- 13 सितंबर 2023 से सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा।
- समयमान-वेतनमान को लेकर जल्द फैसला लिया जाएगा।
- जिला कैडर का गठन किया जाएगा।
- पंचायत सचिवों को विशेष भत्ता भी दिया जाएगा।
- पंचायत सचिव की मृत्यु के बाद परिजन को दिए जाने वाले डेढ़ लाख रुपये अनुकंपा नियुक्ति के बाद वापस नहीं लिए जाएंगे।
- वृंदावन गांव योजना पंचायत सचिव के माध्यम से होगी।