Rahul Gandhi Indore: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बीते दिनों सामने आई दूषित पानी की घटना से हुई 24 मौतों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 17 जनवरी को प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। इस मुद्दे पर मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कड़ा बयान देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है।
उचित परंपरा नहीं..
मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि इंदौर जैसी संवेदनशील स्थिति के बाद राहुल गांधी का यहां आना उचित परंपराओं के अनुरूप नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरे का उद्देश्य केवल अनावश्यक सामाजिक विकृति पैदा करना प्रतीत होता है।
सरकार ने संभाले हालात: मंत्री
मंत्री उदय प्रताप सिंह ने इंदौर की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने पूरे घटनाक्रम को अत्यंत गंभीरता से लिया। उनके मुताबिक, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए हालात पर नजर रखी और त्वरित निर्णय लेकर स्थिति को नियंत्रण में लाया। उन्होंने कहा कि सरकार की सक्रियता के चलते न केवल समस्या का समाधान हुआ, बल्कि शहर में सामाजिक सौहार्द भी बहाल किया गया।
राहुल का दौरा अनावश्यक
मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब हालात सामान्य हो चुके हैं, ऐसे समय में राहुल गांधी का इंदौर आगमन अनुचित और अनावश्यक है। उदय प्रताप सिंह के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। अब सभी की नजरें कांग्रेस की प्रतिक्रिया और राहुल गांधी के प्रस्तावित दौरे पर टिकी हैं। बता दें कि 17 जनवरी शनिवार को राहुल गांधी इंदौर के दौरे पर आ सकते है।