इंदौर : मध्य प्रदेश को भ्रष्ट्राचार मुक्त करने के लिए लोकायुक्त की टीम दिन रात काम कर रही है। बावजूद इसके करप्शन के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे। इसी कड़ी में घूसखोरी का ताजा मामला इंदौर से सामने आया है। जहां लोकायुक्त ने 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
हत्या के मामले में आरोपी पक्ष की मदद के लिए मांगे पैसे
यह पूरा मामला आजादनगर थाने का है। जहां थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र राजपूत ने हत्या के मामले में आरोपी पक्ष की मदद करने के लिए दो लाख रुपए की घूस मांगी थी। जिसकी शिकायत फरयादी ने लोकायुक्त में कर दी। ऐसे में जब फरयादी रिश्वत की पहली किस्त देने के लिए सब इंस्पेक्टर के पास पहुंचा तो लोकायुक्त ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इधर, लोकायुक्त की इस कार्रवाई से थाना परिसर में हड़कंप मच गया है। वही पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।