भोपाल : सावन महा में हर साल बड़ी संख्या में भक्त ओंकारेश्वर में महादेव के दर्शन के लिए आते है। इस साल भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु महादेव के दर्शन के लिए आएंगे। जिसको लेकर मंदिर समिति द्वारा आम और वीआईपी भक्तों के लिए खास दर्शन व्यवस्था की गई है। ताकि भक्तों को महादेव के दर्शन में किसी तरह की दिक्कत न हो। साथ ही स्वास्थ्य, सुरक्षा और यातायात को लेकर भी विशेष इंतजाम किये गए है।
विशेष दर्शन की सुविधा सुबह 9:00 बजे तक
बता दें कि इस साल भी सावन में ओंकारेश्वर में वीआईपी दर्शन होंगे। लेकिन सिर्फ प्रोटोकॉल से जुड़े लोगों को ही वीआईपी दर्शन कराए जाएंगे। यह व्यवस्था शनिवार, रविवार और सोमवार को लागू रहेगी। स्थानीय लोगों के लिए प्रातः 9:00 बजे तक विशेष दर्शन की सुविधा रहेगी। उसके बाद आम श्रद्धालु की तरह लाइन में लगना होगा। भीड़ को देखते हुए दोपहर 12:20 से 1:20 तक मंदिर बंद रहता था, जिसका समय कम कर दिया गया है। अब मंदिर जल्दी खोला जाएगा, ताकि दर्शन में कोई अवरोध न हो। ट्रस्ट की ओर से पहले से लागू नये सिस्टम से श्रद्धालु अब काफी अभ्यस्त हो चुके हैं।
तीन डॉक्टर नियमित रूप से तैनात
इसके साथ ही मंदिर ट्रस्ट की ओर से तीन डॉक्टर नियमित रूप से तैनात रहेंगे। एक अतिरिक्त डॉक्टर जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। सभी प्रमुख घाटों पर ऑक्सीजन सिलिंडर और प्राथमिक उपचार केंद्र स्थापित किए जाएंगे। ओंकारेश्वर मंदिर परिसर स्थित नर्मदा नदी के घाटों पर सुरक्षा नौकाएँ तैनात की गई हैं। डिजिटल अनाउंसमेंट सिस्टम के साथ आरआई, पटवारी और पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।