Mahesh Babu: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में ईडी ने सामान जारी किया है। ये पूरा मामला रियल एस्टेट फर्मों से जुड़ा हुआ है। जिसमें 100 करोड़ के रियल स्टेट स्कैम को लेकर ईडी की टीम जांच कर रही है। वहीं इससे पहले हैदराबाद स्थित ईडी ऑफिस में 27 अप्रैल को नोटिस भेज कर ईडी कार्यालय में पेश होने की हिदायत दी थी।
स्कैम केस में फंसे एक्टर :
मिली जानकारी के मुताबिक डेवलपर्स से जुड़े प्रोजेक्ट्स के एन्डोर्समेंट के लिए महेश बाबू को 5.9 करोड़ रुपये की फीस मिली है। इसके अलावा चेक के माध्यम से उन्हें 3.4 करोड़ रुपये का भी भुगतान किया था। इन सब के अलावा एक्टर को 2.5 करोड़ रुपये नकद में दिया था। इस सन्दर्भ में ईडी की टीम को ये संदेह है कि एक्टर को किए नकद भुगतान मनी लॉन्ड्रिंग केस का ही एक हिस्सा है, जो अब ED के जांच के दायरे में आ गई है।
एक ही प्लॉट की कई बार बिक्री :
इस केस को लेकर दोनों ग्रुप्स पर तेलंगाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और फर्जी पंजीकरण गारंटी देकर निवेशकों को धोखा देने, एक ही प्लॉट की कई बार बिक्री करने और अनधिकृत लेआउट में प्लॉट बेचने का आरोप लगा है। बतादें कि इन प्रोजेक्ट्स का अभिनेता महेश बाबू ने समर्थन किया था, साथ ही ऐसे खरीदारों को आकर्षित करनेऔर ब्रैंड एंडोर्समेंट कर लोगों का विश्वास जीतने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिसके बाद कथित तौर पर ये कंपनियां धोखाधड़ी के दायरे में आ गई। वहीं दूसरी ओर इस बात से निवेशक भी अनजान थे। ईडी को संदिग्ध रूप से धनशोधन में 100 करोड़ रुपये के लेनदेन करने का सबूत मिला हैं। जिसके आधार पर ही एक्टर को जांच के लिए घेरे में लिया है।