SBI Recruitment 2025 : नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशख़बरी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के विभिन्न 10 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 28 अक्टूबर, 2025 है। उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे आधिकारिक वेबसाइट recruitment.sbi.bank.in पर जाकर फटाफट अप्लाई करें। आवेदन प्रक्रिया 08 अक्टूबर, 2025 से शुरू हो गई है
कुल पद: 10
पद का नाम: डिप्टी मैनेजर (इकोनॉमिस्ट)
पदों का विवरण
- डिप्टी मैनेजर (इकोनॉमिस्ट) – 03 पद
- असिस्टेंट जनरल मैनेजर (प्रोडक्ट एंड रिसर्च – फॉरेक्स एंड रूपिज डिराइवेटिव्स ) – 01 पद
- मैनेजर (प्रोडक्ट एंड रिसर्च – फॉरेक्स एंड रूपिज डिराइवेटिव्स ) – 02 पद
- मैनेजर (रिसर्च एनालिस्ट) – 04 पद
योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इकोनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री/इकोनॉमिमेट्रिक्स/मैथिमेटिकल इकोनॉमिक्स/फाइनेंशियल इकोनॉमिक्स में न्यूनतम 60 प्रतिशत मार्क्स या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। या कोई हायर क्वालिफिकेशन जैसे पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास न्यूनतम 1 साल संबंधित क्षेत्र में काम का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा: उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु 24 साल और अधिकतम आयु 45 साल निर्धारित किया गया है।आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सैलरी: 64,820-1,35,020 रुपए प्रतिमाह तक बेसिक सैलरी मिलेगी। इसके अलावा अन्य वेतन भत्ते भी मिलेंगे।
चयन प्रक्रिया: शॉर्टलिस्टिंग, इंटरव्यू और मेरिट लिस्ट
आवेदन शुल्क: अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी अभ्यर्थियों को 750 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है। वर्ग अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा, जिसके बाद ही उनके एप्लीकेशन को स्वीकार किया जाएगा।