SBI Clerk Recruitment 2025: सरकारी बैंक में नौकरी का सुनहरा अवसर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) यानी क्लर्क के 6589 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 26 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। यह भर्ती 5180 रेगुलर और 1409 बैकलॉग के पदों पर की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट sbi.co.in या ibpsonline.ibps.in पर ऑनलाइन के माध्यम से अप्लाई कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया 6 अगस्त से शुरू हो गई है।
SBI Clerk Eligibility : योग्यता
एसबाई क्लर्क भर्ती में आवेदन करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन होना चाहिए या केंद्र सरकार द्वारा मान्य कोई समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। जिन उम्मीदवारों के पास इंटीग्रल डुअल डिग्री है, उनकी डिग्री 31 दिसंबर 2025 या उससे पहले की होनी चाहिए। वहीं जो अभ्यर्थी अंतिम वर्ष या आखिरी सेमेस्टर में हैं, वो भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन अगर उनका सेलेक्शन होता है, तो उन्हें यह प्रूफ देना होगा कि उन्होंने 31 दिसंबर 2025 तक स्नातक की परीक्षा पास कर ली है।
सैलरी और आयु सीमा समेत यह हैं पूरी डिटेल्स
- आयुसीमा- एसबीआई क्लर्क भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयुसीमा की गणना 1 अप्रैल 2025 के आधार पर की जाएगी। यानी उम्मीदवारों का जन्म 2 अप्रैल 1997 से पहले और 1 अप्रैल 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए। ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
- सैलरी- 24050-64480 रुपये तक उम्मीदवारों को वेतन मिलेगा। इसके अलावा क्लर्क की सैलरी में अन्य वेतन भत्ते भी जुड़ेंगे। मुंबई जैसी मेट्रो सिटीज में शुरुआती वेतन 46,000 रुपये तक होगा। इसमें महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते भी शामिल होंगे।
- चयन प्रक्रिया- प्रीलिम्स और मेंस की लिखित परीक्षा और लोकल लैंग्वेज टेस्ट
- आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्स एस/डीएक्सएस अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है।