Sarangarh News: आज सारंगढ़ के केडार में भारतीय जनता युवा मोर्च द्वारा आयोजित नव मतदाता सम्मेलन महोत्सव में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल पूर्व विधायक केरा बाई मनहर, अनुज शर्मा और भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ली गई, जिसमें 500 से अधिक युवक शामिल हुए।
इस मौके पर, छत्तीसगढ़ के अभिनेता अनुज शर्मा और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने सारंगढ़ में आयोजित भव्य बाइक रैली का आयोजन किया। यह बाइक रैली सारंगढ़ से लेकर केडार ग्राम पंचायत तक आयोजित की गई थी, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लिए। केडार में आयोजित कार्यक्रम में अनुज शर्मा ने अपनी गायिकी के साथ दमदार भाषण दिया और लोगों का दिल जीता। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ भी तर्ज पर बात की। इस कार्यक्रम में भाजपा से प्रभावित होकर लगभग 500 से अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली।
Read More:NAYANTHARA ने अपने जुड़वा बच्चों के साथ पहला ओणम मनाया, पति ने सोशल मीडिया पर शेयर की क्यूट तस्वीरें