MP Weather Update : राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में बुधवार को मध्यम और कुछ जिलों में तेज बारिश का दौर चला। भोपाल में मानसून आने के बाद पहली बार पूरे दिन रिमझिम और बीच-बीच में तेज बौछारें पड़ीं। प्रदेश में बारिश से कई जिलों में हालात बिगड़ गए। भोपाल के टीटी नगर इलाके में पुराने एमएलए क्वार्टर्स में बने एक जर्जर मकान का हिस्सा अचानक गिर गया। इसके मलबे में दबने से एक युवक की मौत हो गई।
बिजली से 16 बकरियों की मौत
टीकमगढ़ जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 16 बकरियों की मौत हो गई। तेज बारिश के बाद सीहोर में गाड़ियां आधी पानी में डूब गईं। मौसम केंद्र के अनुसार गुरुवार को 50 जिलों में सामान्य से मध्यम बारिश होगी। इनमें अलीराजपुर, झाबुआ, सिवनी, मंडला में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, पूरे प्रदेश में सामान्य बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रमुख रूप से भोपाल, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच में मध्यम बारिश होगी। विदिशा, राजगढ़, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां आदि में औसत बारिश की उम्मीद है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार प्रदेश में अब धीरे बारिश बढ़ेगी। खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी।
गिरा 50 साल पुराना था मकान
भोपाल के टीटी नगर में दीवार गिरने के बाद क्रेन की मदद से मलबे को हटाकर युवक को अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टर ने कुछ ही देर बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। एमएलए क्वार्टर पचास साल पुराने हैं। मकान नंबर 12/21 में हादसा हुआ है। पुराने मकान होने कारण इस इन्हें तोड़ दिया गया है। कुछ मकान की दीवारें और थोड़ा हिस्सा बचा हुआ है। हादसे के बाद अब इसे पूरी तरह तोड़ने की कवायद की जाएगी। मृतक के बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि उसका नाम अमित कुमार (32) है। वह आसपास घूमता रहता था और रात में यहां आकर सो जाता था। उसके पिता रोजाना यहां आते थे और उसे खाना और दूध देकर चले जाते थे। पुलिस अमित कुमार के पिता की तलाश कर रही है।
4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को करीब 45 जिलों में सामान्य और 4 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट है। बुधवार को सुबह से शाम तक 38 से अधिक जिलों में मध्यम से सामान्य बारिश हुई। इनमें रायसेन, टीकमगढ़, छतरपुर, विदिशा, निवारी, पन्ना, मंडला, डिंडोरी, श्योपुर कलां, खरगोन, सतना, सागर, सीहोर, देवास, राजगढ़, नर्मदापुरम, खंडवा, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, हरदा, इंदौर, बुरहानपुर, भोपाल, अशोकनगर, शिवपुरी, बैतूल, छिंदवाड़ा, झाबुआ में भी सामान्य से मध्यम बारिश हुई है।