RGPV Ragging Case: राजधानी भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 2 अगस्त की देर रात हॉस्टल के छात्रों के बीच हुई मारपीट और रैगिंग के मामले में बुधवार को लगातार दूसरे दिन एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लेकर जांच में घटना के दोषी पाए गए 8 छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित किया गया है। इनमें से एक छात्र को छह महीने के लिए संस्था से बाहर भी किया गया है, जबकि एक छात्र को हॉस्टल से निष्कासन के साथ ही परीक्षा परिणाम भी रोका गया है।
8 छात्रों पर की कार्रवाई
आरजीपीवी यूआईटी के निदेशक के आदेश के अनुसार संस्था के बीटेक, द्वितीय वर्ष के एक छात्र आदर्श पाण्डेय ने संस्था परिसर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के https://pmysdp.uol.edu.pk/ पास स्थित पुलिया के पास 2 अगस्त को रात में यूजीसी एंटी रैगिंग हेल्पलाइन को शिकायत की गई थी। बुधवार को हुई एंटी रैगिंग समिति की बैठक में प्रकरण में दोषी पाए गए 8 छात्रों पर कार्रवाई की गई है। संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि इन छात्र को चेतवनी पत्र जारी करते हुए इनके अभिभावकों से यह शपथ पत्र प्राप्त लें कि संबंधित छात्र भविष्य में किसी अनुशासनहीन गतिविधि में शामिल नहीं होंगे।
एक छात्र का रोका रिजल्ट
दो अन्य छात्र, जिनमें गुरप्रीत सिंह, एसओए, फिफ्थ ईयर और देव दाहिया, एसओआईटी द्वितीय वर्ष को मारपीट की घटना में सक्रिय भूमिका के कारण इनका छात्रवास के कक्ष आवंटन निरस्त करते हुए संस्था से छह माह के लिए निष्काषित किया गया है। साथ ही छात्र गुरप्रीत सिंह का परीक्षा परिणाम भी रोका गया है।
ये छात्र हुए निष्कासित
मामले में आदर्श पाण्डेय, प्रवीण कुमार सिंह, राजीव पाण्डेय, बी.टेक द्वितीय वर्ष, आर्यन चौराल्या, देव शर्मा, प्रद्युम्न सोनी, बी.आर्क पंचम वर्ष को तत्काल प्रभाव से हॉस्टल से निष्कासित किया गया है।