UP Police SI Bharti 2025: पुलिस विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के 4,543 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन 12 अगस्त से शुरू हो गए है। तो वही आवेदन की लास्ट डेट 11 सितंबर है। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। आवेदन से जुडी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक साइट पर विजिट कर सकते है।
UP SI Police Recruitment 2025
कुल पद : 4,543 पद
पदों क विवरण
- नागरिक पुलिस में 4,242
- महिला वाहिनी में 106
- सशस्त्र पुलिस में 135
- विशेष सुरक्षा बल में 60 एसआई की नियुक्ति
आयु सीमा: न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 28 साल है। जिस अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1997 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद हुआ है, वह पात्र नहीं माना जाएगा। 1 जुलाई 2025 के अनुसार अभ्यर्थियों की आयु की गणना की जाएगी। निर्धारित आयु सीमा में सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 3 साल की छूट का प्रावधान किया गया है।
आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग ईडब्ल्यूएस, ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये ।एससी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये
वेतन: चयनित उम्मीदवारों को 9,300 से 34,800 रुपये तक का मासिक वेतन मिलेगा।सरकारी सेवा में मिलने वाले विभिन्न भत्तों का भी लाभ दिया जाएगा।
ऐसे चलेगी प्रक्रिया:
- सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत परीक्षा के सभी चरणों में अभ्यर्थियों के बायोमैट्रिक्स के दौरान फोटो, फिंगरप्रिंट और आईरिश होगा तथा आधार आधारित केवाईसी की जाएगी।
- आवेदन पत्र में अभ्यर्थियों की फोटो लाइव ली जाएगी।
- भर्ती में लिखित परीक्षा, अभिलेखों की संवीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा के चरण निर्धारित हैं।
- शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान स्टेरॉयड, उत्तेजक पदार्थ, नशीला पदार्थ का सेवन अनुचित आचरण माना जाएगा, जिसकी पुष्टि के लिए बोर्ड द्वारा जांच कराकर ऐसे अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त करने के साथ विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।
UP Police SI Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट UPPRPB.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “UP Police SI Recruitment 2025” से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर “New Registration” विकल्प चुनें और आवश्यक विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
- आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें। आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- पूरी जानकारी भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।