MP Rain Update : राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कुछ हिस्सों में अभी बादल, बौछारें और कुछ जगह तेज बारिश का दौर चल रहा है। यह मौसम फिलहाल कन्वेक्टिव एक्टिीविटीज से बना हुआ है, लेकिन 13 अगस्त को सिस्टम सक्रिय होने से बारिश बढ़ेगी। पहले पूर्वी मप्र में बारिश रफ्तार पकड़ेगी, जो दो दिन में प्रदेश के अधिकांश जिलों में शुरू होने का अनुमान है।
भोपाल में होगी बारिश
इस बीच भोपाल में भी 14 से 15 अगस्त के बीच बारिश शुरू हो जाएगी। बारिश का दौर शुरू होने से प्रदेशभर में दिन का पारा तेजी से गिरेगा। इससे पहले मंगलवार को ऊपरी चक्रवाती हवाओं से बादल छंटे और राजधानी में दोपहर बाद धूप खिली। दिन का पारा एक डिग्री बढ़कर 30.6 डिग्री रहा, जो नॉर्मल से 2.1 डिग्री अधिक है।
कई जिलों में होगी बारिश
मौसम केंद्र के अनुसार बुधवार को भी कुछ जिलों में मध्यम से हल्की बारिश की उम्मीद है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक सकुर्लेशन बन रहा है, जो दो दिन में और गहराएगा, इसके असर से पहले पूर्वी मप्र फिर प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होगी। इससे तापमान भी गिरेगा। अभी भोपाल सहित प्रदेश में कन्वेक्टिव एक्टिीविटीज से बादल, बौछारें और कुछ जगह तेज बारिश हो रही है। कल के बाद सिस्टम का असर शुरू होगा।
आज यहां बारिश की उम्मीद
बुधवार को रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, रीवा, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, पांढुर्णा जिलों में कहीं कहीं तेज बारिश हो सकती है। भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सीधी, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, दमोह, सागर, टीकमगढ़ आदि जिलों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
गुरुवार से बढ़ेंगे बारिश के आंकड़े
अगस्त की शुरूआत में प्रदेश में बारिश के आंकड़े औसत से करीब 55 फीसदी अधिक थे। मंगलवार को यह 28 फीसदी रह गई है। सिस्टम की बारिश में कमी से औसत बारिश के आंकड़े तेजी से घटे हैं, जो गुरुवार से बढ़ने शुरू हो जाएंगे। मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार तक प्रदेश में कुल 753.8 मिमी बारिश हुई है। यह 28 फीसदी अधिक है। अब तक सामान्य तौर पर 588.2 मिमी बारिश होती है। हालांकि, मालवा- निवाड़ सहित कई जिलों में अब तक सामान्य से काफी कम बारिश दर्ज हुई है। भोपाल में एक जून से अब तक कुल 701.1 मिमी बारिश हुई है। यह सामान्य से 45 मिमी अधिक है।