Shukra Gochar 2025: शास्त्रों के अनुसार सभी ग्रह और नक्षत्र समय समय पर स्थान परिवर्तन करते है। इसी कड़ी में 21 अगस्त को दैत्यों के गुरु शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों पर अच्छा और बुरा पड़ेगा। लेकिन 3 राशियों पर इस गोचर का अशुभ प्रभाव पड़ेगा। जिसकी वजह से इन राशि के जातकों के जीवन में कई तरह की परेशानी, धन हानि, स्वास्थ्य संबंधित समस्या हो सकती है। ऐसे में इन राशियों के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है। तो आइए जानते हैं कौन सी है वो राशियां ..
बता दें कि शुक्र ग्रह को प्रेम, सौंदर्य, वैभव, और सुख-सुविधाओं का प्रतीक माना जाता है। यह ग्रह जीवन में रोमांस, धन और रचनात्मकता को प्रभावित करता है। 21 अगस्त 2025 की सुबह 1 बजकर 25 मिनट पर शुक्र कर्क राशि में गोचर करेंगे और 21 सितंबर 2025 तक इसी राशि में रहेंगे।
तो वही कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं। इस गोचर का प्रभाव वैसे तो सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 3 राशियां पर विशेष प्रभाव पड़ेगा । इस दौरान जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है।
धनु राशि (Dhanu Rashi)
धनु राशि के जातकों के लिए शुक्र की यह चाल जीवन में उतार-चढ़ाव ला सकती है। सेहत से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। इस दौरान खुद का खास ख्याल रखने की जरूरत है। करियर में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। अधिक मेहनत की जरूरत पड़ेगी। किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें। भावनाओं में बहकर कोई भी फैसला न लें।
तुला राशि (Tula Rashi)
तुला राशि के जातकों के लिए भी यह समय कुछ खास नहीं रहेगा। कोई भी फैसला सोच विचार कर लें। इस दौरान निवेश करने से बचें। कार्य क्षेत्र में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पर्सनल https://sharpervisioncenters.com/ और प्रोफेशनल लाइफ को संतुलित करने में परेशानी हो सकती है। इस दौरान इनकम तो बढ़ेगी, लेकिन खर्च अधिक होगा। प्रेमियों के लिए भी यह समय शुभ नहीं रहेगा। रिलेशनशिप में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। दांपत्य जीवन में भी खटास आ सकती है।
सिंह राशि (Singh Rashi)
सिंह राशि के जातकों के लिए भी शुक्र की यह चाल शुभ नहीं रहेगी। इस दौरान धन खर्च बढ़ सकता है। इनकम में कमी आएगी। सेहत को लेकर चिंता सता सकती है। अस्पताल के चक्कर भी काटने पड़ सकते हैं। परिवार के सदस्यों का खास ख्याल रखें। अधिक खर्च करने से बचें। हालाँकि करियर के लिए यह समय अनुकूल रहेगा।