रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह परंपरा के अनुरूप गरिमापूर्वक और भव्य तरीके से मनाया जाएगा। समारोह की तैयारियों को लेकर अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में आज एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें राज्य स्तरीय कार्यक्रम समेत जिला और तहसील स्तरीय आयोजनों पर विस्तृत चर्चा की गई।
राज्य स्तरीय मुख्य समारोह 15 अगस्त को रायपुर में सुबह 9 बजे:
राजधानी रायपुर स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में प्रातः 9 बजे से राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर भव्य परेड, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को सौंपी गई ज़िम्मेदारियाँ
बैठक में सभी विभागों को उनकी भूमिका स्पष्ट रूप से सौंपी गई: परेड की तैयारियाँ एवं रिहर्सल – पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा की जाएंगी। यातायात, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था – पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर के तहत की जाएगी। मंच, पंडाल, बैठने की व्यवस्था और साफ-सफाई – नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम – स्कूल शिक्षा विभाग और सांस्कृतिक विभाग द्वारा संयोजित किए जाएंगे।
जिला एवं तहसील स्तर के कार्यक्रमों के लिए भी जल्द निर्देश:
बैठक में यह भी तय किया गया कि जिला और तहसील स्तर पर आयोजित होने वाले समारोहों के लिए शीघ्र ही सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्देश जारी किए जाएंगे, जिससे तैयारियाँ समय पर पूरी की जा सकें।
बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की सहभागिता:
इस अहम बैठक में कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से: अविनाश चंपावत – सचिव, राजस्व विभाग, डॉ. एस. भारतीदासन – सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, नेहा चंपावत – सचिव, गृह विभाग, डॉ. रवि मित्तल – आयुक्त, जनसंपर्क विभाग इसके अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्हें समारोह से संबंधित जिम्मेदारियाँ दी गई हैं।