Pachmarhi: पचमढ़ी के नालंदा पुरम क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद की स्थिति सामने आई है जिसमे मारपीट के दौरान दोनों पक्ष घायल हुए है। गाड़ी के निकलने पर घर में गोबर उछलने से शुरू हुआ विवाद मारपीट पर जाकर रुका। मारपीट के बाद मालवी परिवार के छह लोग घायल हुए जिन्हें पचमढ़ी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद रेफर किया गया। मारपीट में चंद्र प्रकाश के सर पर आठ टांके एवं घनश्याम को दो टाँके साथ ही धीरेंद्र, काशी प्रसाद,शांति बाई, संध्या मालवीय घायल हुए हैं। मालवीय पक्ष द्वारा फिर में 7 लोगों के नाम दिए गए हैं। हालांकि अन्य पक्ष द्वारा मामले की शुरुआत का कारण कुछ और बताया गया है।
घनश्याम मालवीय - घायल पक्ष से घनश्याम द्वारा बताया गया कि मंसूर अली परिवार के घर पर गोबर उछलने से मामले की शुरुआत हुई।महिला ने घर से निकलकर मेरे छोटे भाई मालवीय पर झाड़ू से हमला करना शुरू कर दिया उसके बाद एकाएक परिवार के सदस्यों ने आकर हम पर लाठी डंडे से हमला करना शुरू कर दिया। मैंने देखा कि एक शख्स के हाथ में चापड़ भी था।किसी अन्य ने उसके हाथ से उसे छीन लिया था। परिवार के सदस्य काफी घायल है आज नर्मदापुरम जिला अस्पताल में भाई का सीटी स्कैन कराया गया है।
अनूप कुमार उइके के थाना प्रभारी पचमढ़ी - नालंदापुरम के मालवीय परिवार द्वारा शिकायत पर सात लोगों का नाम एफ़ाइआर में शामिल किया गया है। घायल सदस्यों को पचमढ़ी में प्राथमिक उपचार के बाद पिपरिया के लिए रेफर कर दिया गया था। हम मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं मामले के अन्य बिंदुओं पर भी जांच शुरू है।
रियाज अली मंसूर अली का भांजा : गाड़ी चला रहे धीरेंद्र के द्वारा मेरी मामी को टक्कर मार दिए जाने के बाद से विवाद शुरू हुआ था। मालवीय परिवार द्वारा हमारे साथ मारपीट की गई है। मोहल्ले के अन्य लोगों ने मारपीट के वक्त बीच बचाव किया लेकिन उसके बावजूद हमारे साथ मारपीट की गई है। मेरे परिवार के सदस्य पचमढ़ी थाने में बंद है कुछ घायल भी हैं।