Krishna Janmashtami 2025 Bhog: देशभर में 16 अगस्त यानि की आज कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन भक्त विधि विधान के साथ कान्हा जी की पूजा अर्चना कर मनचाही इच्छा की कामना करते है। वैसे तो यह त्योहार हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन श्री कृष्ण को उनके प्रिय भोग अर्पित करने से वे प्रसन्न होते हैं और घर में सुख-समृद्धि, सौभाग्य तथा सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। तो आइए इस जन्माष्टमी जानते हैं कृष्ण जी की वे आठ पसंदीदा भोग के बारे में .....
भगवान श्रीकृष्ण को अर्पित करें ये 8 भोग
1- माखन-मिश्री का भोग भगवान श्रीकृष्ण को माखन और मिश्री बहुत ही प्रिय होता है. कान्हा बचपन में माखन चुरा-चुरा कर खाते थे जिस कारण से उनका एक नाम माखनचोर भी पड़ा. आज जन्माष्टमी के मौके पर माखन में मिश्री डालकर चांदी के पात्र में कान्हा को भोग लगाएं. कान्हा को माख-मिश्री का भोग लगाने से सुख, आनंद और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.
2- पंजीरी का भोग भगवान कृष्ण को पंजीरी का भोग अर्पित करने से व्यक्ति के जीवन में आने वाले स्वास्थ्य संबंधी कष्ट दूर हो जाते हैं. जन्माष्टमी के अवसर पर आज कान्हा को आटे, घी, मिश्री और सूखे मेवों से बनी पंजीरी का भोग लगाएं इससे संतान सुख की प्राप्ति होती है और संतान की रक्षा भी होती है.
3- धनिया पंजीरी जन्माष्टमी पर जहां लोग सामान्य पंजीरी का भोग कान्हा को अर्पित करते हैं तो वहीं कई स्थानों पर जन्माष्टमी पर पूजा करने वाले और व्रत रखने वाले भक्त धनिया पंजीरी का भोग अर्पित करते हैं. इससे जीवन में धन और धान्य में वृद्धि होती है.
4- मिठाई का भोग जन्माष्टमी पर दूध से बनी मिठाईयों का भोग लगाने से कान्हा जल्द प्रसन्न होते हैं. इस दिन बर्फी, रसगुल्ला, रस मलाई जैसी दूध से बनी मिठाइयाँ चढ़ाने का विशेष महत्व है.
5. पंचामृत हिंदू धर्म में पंचामृत का विशेष महत्व होता है. पंचामृत दही, शहद, धी, चीनी, मेवा और चीनी से मिलकर बनता है. पंचामृत से कान्हा जी को स्नान करवाया जाता है और भोग में अर्पित किया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पंचामृत से कान्हा जी का अभिषेक करने और भोग लगाने से पापों का नाश होता है और जीवन में पुण्य की प्राप्ति होती है.
6. माखन-शक्कर से भरे लड्डू कान्हा को माखन, शक्कर और मेवों से बना लड्डू बहुत ही प्रिय होता है. जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण को इस तरह का लड्डू का भोग अर्पित करने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है.
7- फल और मेवे का भोग कान्हा जी को जन्माष्टी पर मौसमी फल और मेवे का भोग लगाने से सभी तरह की मनोकामनाओं की पूर्ति होती है और सेहत अच्छी रहती है. इस दिन खासतौर केला, सेब, अमरूद और अनार आदि अर्पित किया जाता है.
8-तुलसी दल का भोग भगवान कृष्ण की पूजा और भोग बिना तुलसी दल के अधूरी मानी जाती है. हिंदू धर्म में तुलसी दल को बहुत ही पवित्र और भगवान कृष्ण की प्रिय चीजों में से एक है. भोग में तुलसी दल का होना बहुत ही जरूरी होता है. कान्हा जी को तुलसी दल अर्पित करने से भगवान जल्दी प्रसन्न होते है और हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करते हैं.