Reality Show: भारतीय टेलीविजन पर एक नया रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। ये शो Zee TV पर प्रसारित की जा रही है, जिसे MP के भोपाल स्थित छोटे से गांव बमूलिया में इसकी शूटिंग की गई है। छोटे पर्दे की 11 जानी-मानी शहरी महिलाएं इस शो में 60 दिनों तक देसी गांव का जीवन जीती हैं, जिसमें न कॉफी कैफे, न कोई ग्लैमर और ना ही वाई-फाई है।
शहरी छोरियों की देसी अनुभव:
शो में शामिल महिलाएं मिट्टी के घरों में रहती हैं, चूल्हे पर खाना बनाती हैं, खेतों में मेहनत करती हैं और कुएं से पानी भरने जैसे पारंपरिक कामों में जुट जाती हैं। यह शो दर्शकों को रियलिटी शो की एक नई दिशा देता है- बिना ओवरड्रामा, बिना स्क्रिप्टेड इमोशन, सिर्फ सच्चे रिश्ते, सच्ची चुनौतियां और असली जिंदगी।
गांव बमूलिया की खुली बाहें:
प्रतिभागियों के मुताबिक उन्हें बमूलिया गांव के लोग खुले दिल से अपनाते हैं। और यहां के लोग उन्हें गांव का रहन-सहन सिखाते हैं साथ ही बीच-बीच में वह कुछ शरारतें भी करते हैं। इस शो के पहके एपिसोड में हंसी, दोस्ती और हिचकिचाहट की झलक देखने को मिला है। महिलाएं धीरे-धीरे गांव के अपने-अपने घरों में बसती हैं, और रियल लाइफ सीखती हैं।
ये हैं 11 प्रतिभागी शहरी छोरियां:
अनिता हसनंदानी- टीवी की जाने‑माने एक्ट्रेस, ‘ये है मोहब्बतें’, ‘नागिन’ आदि में नजर आ चुकीं हैं।
कृष्णा श्रॉफ- सोशल मीडिया फेस और फिटनेस एंटरप्रेन्योर, जैकी श्रॉफ की बेटी।
ऐश्वर्या खरे- टीवी की प्रतिभाशाली अभिनेत्री, ‘भाग्य लक्ष्मी’ और ‘ये है चाहतें’ से लोकप्रिय हुईं।
सुमुखी सुरेश- कॉमेडियन, कंटेंट क्रिएटर, ‘पुष्पावली’ और ‘Comicstaan’ जैसी प्रोग्राम्स की चर्चित चेहरे।
अंजुम फैकीह- टीवी एक्ट्रेस, ‘कुंडली भाग्य’ जैसी फिल्मों एवं शो का हिस्सा, रियलिटी टेलीविजन में भी सक्रि।
रमीत संधू- ब्रिटिश‑ भारतीय मॉडल, सिंगर और एक्ट्रेस, ग्लैमरस लाइफस्टाइल का हिस्सा रही है।
रेहा सुकेजा- मॉडल & एक्ट्रेस, ‘जवान’ फिल्म में भूमिका निभाई, मिली राष्ट्रीय पहचान।
एरिका पैकार्ड- मॉडल, सोशल मीडिया इंस्टा‑फेम, कई फैशन शो में रैंप वॉक की है।
सुरभि मेहरा (चिंकी)- जुड़वां बहनों में से एक, सोशल मीडिया & कॉमेडी कंटेंट से लोकप्रिय हुईं।
समृद्धि मेहरा (मिंकी)- चिंकी की जुड़वां बहन, दोनों अलग-अलग इस शो में हिस्सा ले रही हैं।
डॉली जावेद- https://museoicticola.uabjb.edu.bo/ Reality TV Personality और डिजिटल क्रिएटर, उर्फी जावेद की बहन।
शो की कहानी का सारांश:
Zee TV के इस शो में आधुनिक जीवन को छोड़ ये 11 शहरी महिलाएं 60 दिनों तक गांव की मिट्टी पर अपना जीवन काटेंगी। इतना ही नहीं उनसे आज के दौर की सभी जरूरी चीजें दूर की जाएंगी। ये पूरा शो " (Zee Marathi) के 'जाऊ बाई गावत' के फॉर्मेट पर आधारित है। जिसके होस्ट रणविजय सिंह हैं, जो संवेदनशीलता, उत्साह और मार्गदर्शन के साथ शोको आगे बढ़ाते हैं।
दो बड़े चेहरे आए नजर:
वहीं शो के लिए कृष्णा श्रॉफ और अनीता हसनंदानी को प्रति सप्ताह reportedly ₹10–12 लाख मिलेगी, क्योंकि वे बड़े चेहरे होने के साथ शो आकर्षण का केंद्र भी हैं।