MP Morning News: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज नई दिल्ली में आयोजित एक स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मध्यप्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी है।
CM मोहन यादव के आज का कार्यक्रम:
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज नई दिल्ली में आयोजित एक स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. जहां पर CM मोहन पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के बाद वह दोपहर 12:30 बजे नई दिल्ली से इंदौर के लिए रवाना होंगे. जिसके बाद वह दोपहर 01:50 बजे इंदौर से उज्जैन जाएंगे. जहां पर आयोजित किए गए कार्यक्रमों में सहभागिता बनेंगे. और आखिर में दोपहर 03:30 बजे बाबा महाकाल की "राजसी सवारी" में भी शिरकत करेंगे.
भारी बारिश का अलर्ट जारी :
मध्यप्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी है। वहीं 4 जिलों में इस बीच अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। दरअसल पश्चिम-दक्षिण से और मालवा-निमाड़ के हिस्से सेविन दिनों मानसून ट्रफ गुजर रहै जिसकी वजह से अब यहां लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो गई है। जिसके चलते , उज्जैन संभाग और इंदौर में ही सबसे अधिक बारिश का दौर रहने वाला है। इसके अलावा बड़वानी, खरगोन, झाबुआ, अलीराजपुर, नर्मदापुरम, सीहोर, पांढुर्णा, बैतूल, और छिंदवाड़ा में भारी बारिश होने के अनुमान जताएं जा रहे हैं। 20 अगस्त से पूरे प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट, मालवा सहित बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश में जमकर बारिश होगी।
सुप्रीम कोर्ट में विजय शाह मामले की सुनवाई:
आज सुप्रीम कोर्ट में मंत्री विजय शाह मामले की सुनवाई होगी। इस बीच मंत्री की माफी पर भी सवाल किए जाएंगे। फिर SIT स्टेटस रिपोर्ट पेश की जाएगी। वहीं इस दौरान मंत्री की माफी को लेकर उनके वकील अपना पक्ष भी रख सकते हैं। बता दें कि मंत्री विजय शाह के सार्वजनिक माफी को पिछली सुनवाई में कोर्ट स्वीकार कर चुकी है।11 मई को विजय शाह ने इंदौर के महू स्थित रायकुंडा गांव में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया था. और इस बीच उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी पर कुछ विवादित बयान दिए थे।