Morning Breaking: कांग्रेस आज मनाएगी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस स्थापना दिवस.कल से छग कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन का आंदोलन. नए साल को लेकर प्रशासन की तैयारी जोरों पर. छग में कड़ाके की ठंड जारीशीतलहर के हालात. 31 दिसंबर को होगी इस साल की अंतिम कैबिनेट बैठक. रायपुर मंडल के हर स्टेशन पर अब लगेगा पैनिक बटन.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आज मनाएगी स्थापना दिवस:
कांग्रेस आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस स्थापना दिवस मनाएगी, कार्यक्रम राजधानी रायपुर में आयोजित होंगे, आज 11:00 बजे प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में ध्वजारोहण कार्यक्रम होंगे. सभा कक्ष में संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन होगा. बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.
कल से छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन का आंदोलन:
छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन कल से आंदोलन करेगी. ‘काम बंद–कलम बंद’ आंदोलन 29 से 31 दिसंबर तक चलेगी. इस आंदोलन को सफल बनाने टेबल-टू-टेबल संपर्क अभियान तेज कर दी है. ये आंदोलन 11 सूत्रीय मानगो को लेकर किया जा रहा है. जिसमें कर्मचारियों से आंदोलन में सक्रिय भागीदारी की अपील की है, और रायपुर सहित जिलों में विभागीय कार्यालयों में समर्थन जुटाया गया है. वहीं राजपत्रित अधिकारी संघ ने भी आंदोलन को मजबूती देने का ऐलान किया है.
छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड जारी:
छत्तीसगढ़ में इन दिनों कड़ाके की ठंड जारी है. उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में शीतलहर के हालात बने हुए है. राजधानी रायपुर में रात में तापमान में भारी गिरावट हुई है. वहीं अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री दर्ज किया गया है. दरअसल विक्षोभ शुष्क और ठंडी हवा को रोकता है, पश्चिमी विक्षोभ असरदार नहीं होने के कारण कड़ाके को ठंड पड़ रही है. जिसके चलते उत्तरी छत्तीसगढ़ में कोहरे और धुंध का असर रहेगा.
31 दिसंबर को होगी इस साल की अंतिम कैबिनेट बैठक:
छत्तीसगढ़ में 31 दिसंबर को इस साल की अंतिम कैबिनेट बैठक होगी. ये बैठक सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में बैठक होगी. बैठक में धान खरीदी की स्थिति को लेकर चर्चा होगी. पुलिस कमिश्नर प्रणाली पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है. ये कैबिनेट की बैठक मंत्रालय में सुबह 11 बजे आयोजित होगी.
राजकुमार कॉलेज पर रायपुर नगर निगम का बड़ा एक्शन:
राजधानी स्थित राजकुमार कॉलेज पर रायपुर नगर निगम ने बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल इस कॉलेज टैक्स 13 साल से बकाया था. जिसके चलते रायपुर नगर निगम ने 1.64 करोड रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स वसूल किए हैं. इस कार्यवाई में नगर निगम को कल 1 करोड़ 64 लाख 77 लाख 568 रुपए का भुगतान मिल है. बता दें कि इस बीच वर्ष 2012-13 से 2025-26 तक का लंबित संपत्ति कर वसूल किया गया हैं.
रायपुर मंडल के हर स्टेशन पर लगेगा पैनिक बटन:
रेलवे ने यात्रियों के सुरक्षा को लेकर एक अहम कदम उठाए है, रायपुर मंडल के हर स्टेशन पर अब पैनिक बटन अब लगेगा. इस पैनिक बटन दबाते ही कंट्रोल रूम को अलर्ट मिलेगा. 2 मिनट में आरपीएफ जीआरपी मौके पर पहुंचेगी. इसके साथ ही छेड़खानी पर भी रेलवे बड़ा एक्शन लेगी. ये फैसला यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है.