रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित सुंदर नगर इलाके से एक अजीबो गरीब घटना घटित हुई है, जहां एक पालतू कुत्ते और मामूली समोसे को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ है. ये घटना डीडी नगर पुलिस स्टेशन इलाके की बताई जा रही है जहां नाश्ता सेंटर के संचालक और एक युवक के बीच हिंसक झड़प हुई है. इस मामले में स्नैक सेंटर के मालिक ने आरोप है कि दुकान पर युवक अपने पालतू कुत्ते को लाया फिर एक समोसा लिया. और उसे कुत्ते को सुंघाकर वापस उसी ट्रे में रख दिया.
युवक के बहन ने पुलिस में की शिकायत:
जब संचालक ने इसका विरोध किया तो युवक ने उसकी पिटाई कर दी. वहीं आरोपी अक्षय की बहन ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके भाई ने कुत्ते को नाश्ता दिया था. लेकिन कुत्ते के नहीं खाने पर वापस नाश्ता सेंटर में रखने पर उसके भाई के साथ मारपीट की गई.
ऐसे बढ़ा विवाद:
नाश्ता सेंटर संचालक ने आरोप लगाया कि आरोपी अक्षय झा अपने पालतू कुत्ता लेकर नाश्ता सेंटर पहुंचा. समोसा निकालकर कुत्ते को सुंघा कर समोसा वापस उसी ट्रे में रख दिया. जिसमें दूसरे कस्टमर्स का स्नैक्स रखा हुआ था, जब मालिक ने हाइजीन और साफ़-सफाई की चिंता जताते हुए इसके खिलाफ आपत्ति जताई, इन दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ा गया कि वह एक दूसरे से गाली-गलौज करने लग गए. फिर मारपीट भी हो गई.
पुलिस ने दर्ज किया कॉउंटर केस:
हालांकि मामले में तब नया मोड़ आया पुलिस में जब अक्षय की बहन ने शिकायत दर्ज करा दी उसका दावा है कि अपने कुत्ते को अक्षय ने सिर्फ़ नाश्ता खिलाने की कोशिश की थी, और उसे जब कुत्ते ने नहीं खाया तो उसने उसे वहीं पर वापस रख दिया, जिसके बाद बिना किसी वजह के मालिक ने उसके भाई के साथ मारपीट की. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर कॉउंटर केस दर्ज किया है.