भारतीय क्रिकेट के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली अंडर-19 द्विपक्षीय सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। यह सीरीज 3, 5 और 7 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के बेनोनी में खेली जाएगी।आयुष म्हात्रे के चोटिल होने के चलते बीसीसीआई ने वैभव पर भरोसा जताते हुए उन्हें कप्तानी सौंपी है।
चोट के कारण आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा बाहर
इस सीरीज से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है। नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे और उपकप्तान विहान मल्होत्रा कलाई की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। दोनों खिलाड़ी अब बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बेंगलुरु में रिहैब के लिए रिपोर्ट करेंगे। बीसीसीआई के अनुसार, रिहैब पूरा होने के बाद दोनों खिलाड़ी सीधे अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम से जुड़ेंगे।
एशिया कप में चमके वैभव, अब कप्तानी का मौका:
आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारत हाल ही में खेले गए अंडर-19 एशिया कप में फाइनल तक पहुंचा था। उस टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 मैचों में 261 रन बनाए और टीम के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे। वहीं अभिज्ञान कुंडू ने 271 रन बनाकर टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे, जिन्हें दोनों स्क्वॉड में जगह मिली है।
विजय हजारे ट्रॉफी में भी दिखाया दम:
वैभव सूर्यवंशी इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार की ओर से खेल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 190 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा था। यही प्रदर्शन अब उन्हें अंडर-19 स्तर पर कप्तानी तक ले आया है।
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026: भारत का शेड्यूल:
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा। भारत को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उसका मुकाबला न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और अमेरिका से होगा। 15 जनवरी भारत बनाम अमेरिका (बुलावायो), 17 जनवरी: भारत बनाम बांग्लादेश, 24 जनवरी: भारत बनाम न्यूजीलैंड में बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। हर ग्रुप से तीन टीमें अगले दौर में जाएंगी। इसके बाद सुपर सिक्स, फिर सेमीफाइनल और 6 फरवरी को हरारे में फाइनल खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत अंडर-19 स्क्वॉड:
वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), एरॉन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार।
2026 अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन।
मजबूत स्क्वॉड से खिताब की उम्मीद:
युवा कप्तानी, हालिया शानदार प्रदर्शन और संतुलित टीम संयोजन के साथ भारतीय अंडर-19 टीम एक बार फिर वर्ल्ड कप खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। साउथ अफ्रीका सीरीज में वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी पर सभी की नजरें होंगी।