Morning Breaking: प्रदेश में आज कांग्रेस के विधायक दल की बैठक होगी. गृहमंत्री अमित शाह कल छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. छत्तीसगढ़ में 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र चलेगा.
सीएम साय का दौरा कार्यक्रम:
मुख्यमंत्री विष्णु देव आज राजधानी और कवर्धा के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. जिसके लिए सीएम साय सुबह दस बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय जाएँगे, फिर दोपहर एक बजे कवर्धा के लिए रवाना होंगे. वहीं दोपहर 01:30 बजे वह शिला स्थापना कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के बाद सीएम शाम चार बजे रायपुर वापस आएंगे, और शाम पाँच बजे न्यू सर्किट हाउस जाएँगे.
आज कांग्रेस के विधायक दल की बैठक:
प्रदेश में आज कांग्रेस के विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत करेंगे, बैठक कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में होगी. शाम चार बजे से बैठक शुरू होगी, जिसमें पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई नेता शामिल रहेंगे.
कल गृहमंत्री शाह जाएंगे जगदलपुर:
गृहमंत्री अमित शाह कल छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे, इस बीच वह जगदलपुर में अयोजित किए गए बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे. बता दें कि जगदलपुर में कल बस्तर ओलंपिक का समापन होगा. इस समापन में 3 हजार विजेता खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इसके साथ ही 500 पीड़ित, पुनर्वासित लोग भी ओलंपिक का हिस्सा बन रहे हैं.
नए विधानसभा में होगा शीतकालीन सत्र:
छत्तीसगढ़ में 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र चलेगा. ये शीतकालीन सत्र नए विधानसभा में होने वाला है. पहले दिन विकसित छग विजन 2047 पर चर्चा होगी. इस सत्र के लिए विधायकों ने कुल 628 सवाल लगाए हैं, साथ ही 333 तारांकित, 295 अतारांकित प्रश्न लगे. बता दें कि शीतसत्र में धर्मांतरण कानून पर निगाहें होगी. इस बीच विपक्ष धान खरीदी, गाइडलाइन दर जैसे मुद्दों को उठाएगा.