Morena Viral Video : मध्यप्रदेश के मुरैना जिला अस्पताल में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। अस्पताल परिसर में तैनात सैंगर सिक्योरिटी एजेंसी के सुरक्षा कर्मियों द्वारा एक युवक को जबरन घसीटते हुए ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
युवक को जमीन पर घसीटा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक को जमीन पर घसीटते हुए अस्पताल परिसर में ले जाया जा रहा है, जबकि मौके पर मौजूद किसी भी जिम्मेदार अधिकारी या चिकित्सक ने हस्तक्षेप नहीं किया। घटना के दौरान आस-पास मौजूद मरीज और उनके परिजन भी भयभीत नजर आए।
ऐसा पहली बार नहीं है, जब मुरैना जिला अस्पताल में इस प्रकार की अनियमितताएं या लापरवाही उजागर हुई हो। कभी डॉक्टरों की गैरमौजूदगी, कभी दलालों का बोलबाला और अब सिक्योरिटी गार्ड द्वारा मारपीट और बदसलूकी जैसे मामले लगातार अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
प्रशासन मौन, कार्रवाई शून्य
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना को लेकर अब शहर में आलोचना होने लगी है। वीडियो वायरल होने के बाद भी खबर लिखे जाने तक अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन ने मामले में कोई कार्रवाई नहीे की और ना ही जिम्मेदार अधिकारियों को कोई स्पष्ट बयान सामने नही आया है।