रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में मानसून एक्टिव हो गया है. जिसके बाद से सरगुजा संभाग के एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं प्रदेश के कई इलाकों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में कई इलाकों पर मध्यम वर्षा हुई है. मौसम विभाग के मुताबक जशपुर और बलरामपुर के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई. इसके साथ ही जशपुर और बलरामपुर के एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई है. ऐसे में राजधानी रायपुर में भी गरज चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान लगे जा रहा है.
बदली-बारिश की स्थिति निर्मित:
इसके साथ ही दो दिनों तक बादल छाए रहने के बाद शुक्रवार को राजधानी में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। गुरुवार रात भी यहां रिमझिम बारिश के हालात बने रहे। शुक्रवार को ना केवल रायपुर, बल्कि प्रदेश के अधिकतर स्थानों में बदली-बारिश की स्थिति निर्मित होगी। जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इन जिलों में आने वाले 48 घंटों तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। 22 जून से पूरे छग में वर्षा के विरतण में कमी आने की संभावना है, लेकिन इसके पहले बादल जमकर बरसेंगे। आसमान में छाए बादलों ने पूरे प्रदेश का पारा गिरा दिया है।
उत्तरी छत्तीसगढ़ में अधिक वर्षा:
एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर झारखंड और उससे लगे गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके धीरे धीरे उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। एक पश्चिमी विक्षोम, 76 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में स्थित है।