रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे हुए हैं. इस बीच सभास्थल में सचिन पायलट, भूपेश बघेल, दीपक बैज, चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल मंच पर मौजूद रहे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत वरिष्ठ नेताओं ने यहां पर छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खुमरी, हल देकर खड़गे का सम्मान किया. तेज बारिश के बीच सभास्थल पर लगातार पानी भर रहा, लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के संबोधन जारी है, और साइंस कॉलेज मैदान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कामों को प्रेजेंटेशन दिखाया गया.
न 15 लाख मिला, न युवाओं को मिली नौकरी:
इस बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधने हुए कहा कि, मैं कई बार कह चुका मोदी झूठा है. न 15 लाख मिला, न युवाओं को 2 करोड़ नौकरी मिली है. डबल इंजन का मतलब साथ मिलकर रेल को खींचना होता है. मोदी झूठों के सरदार हैं, यहां तो मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के सामने बात नहीं कर पाते हैं. कैसे डबल इंजन सरकार हुआ? कांग्रेस सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं. भाजपा की सरकार ने उन कामों को बंद कर दिया हैं. जो हमने किया उसे मोदी ने छीनने का काम किया है. गौठान, गोबर खरीदी, न्याय योजना बंद कर दिया है.
50 देश घूम लिए पर मणिपुर नहीं गए मोदी: खड़गे
बार बार हमने सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री को बुलाया है. लेकिन एक बार भी प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक में नहीं आए मणिपुर जल रहा है, घर जल रहा है पर मोदी मणिपुर नहीं गए. 50 देश घूम लिए पर मणिपुर नहीं गए. जब राहुल गांधी जा सकते हैं तो मोदी मणिपुर क्यों नहीं जाते हैं. हम कुछ बोलें तो चंद लोगों को मिर्ची लगती है. ट्रंप 16 बार बोले भारत पाकिस्तान का झगड़ा मैंने सुलझाया इतने के बाद भी मोदी जवाब नहीं दे पा रहे हैं.मोदी कहां है, मणिपुर के लिए गायब है, युवाओं को नौकरी नहीं मिलती तो भी गायब है.हम तो सरकार से लगातार सवाल पूछ रहे हैं, आगे भी पूछते रहेंगे.
सभा के बीच नारेबाजी:
सभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने आगे कहा, भारी बारिश के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में लोग आए हैं। यह बताता है पार्टी के लिए आप सब मर मिटने तैयार हैं। मेरा छत्तीसगढ़ के साथ एक खास रिश्ता है। रायपुर में मेरी अध्यक्षता में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था। 15 हजार डेलिगेट्स ने मिलकर प्रस्ताव पारित किया। उन्होंने आगे कहा कि, रायपुर से सामाजिक न्याय का जो नारा बुलंद हुआ उसने 2024 में भाजपा को जवाब दिया। मोदी अपने दम पर सरकार नहीं बना सके दो टांगों पर मोदीजी की सरकार चल रही है। अगर ये दोनों कभी लात मार दिए तो सरकार गिर जाएगी। हमें कुछ और सीटें मिलती तो हम मोदी को गुजरात भेज देते। वहीं खड़गे की सभा के बीच नारेबाजी को लेकर कहा- ये उत्साह चुनाव में दिखाना अभी चुप बैठो।
सोनिया गांधी पर किया केस:
खड़गे ने कहा- ED IT भेजकर कांग्रेस के अधिवेशन को प्रभावित कर परेशान करने की कोशिश की। हमारे छत्तीसगढ़ के लोग डरे नहीं कभी नहीं डरेंगे। अभी भी हमारे नेताओं को सताने का काम चल रहा है। राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने की कोशिश है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर भी केस कर दिया।
भाजपा सरकार में चारों तरफ भ्रष्टाचार व्याप्त: रविंद्र चौबे
पूर्व कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने सभा को संबोधित किया और कहा कि, कांग्रेस सरकार में कभी खाद की कमी की स्थिति नहीं आई है. भाजपा सरकार में खनिज संसाधनों को लुटाया जा रहा है. पिछले साल रबी फसल का धान 2500 में बिका, और इस बार आधे में भी कोई लेने तैयार नहीं हो रहा है.भाजपा सरकार में चारों तरफ भ्रष्टाचार व्याप्त है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज का संबोधन:
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भारी बारिश के बीच सभा के लिए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि, डेढ़ साल की सरकार में जनता त्रस्त है, स्कूल बंद किए जा रहे हैं, शराब के दुकान खोले जा रहे हैं. खनिज संसाधनों की लूट पर हमने विरोध दर्ज कराया है. कांग्रेस इस सरकार का डटकर मुकाबला कर रही है. बस्तर से लेकर सरगुजा तक खनिज संसाधनों को बेचा जा रहा है. रेत माफिया गोली चला रहे, चाकूबाजी कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस जनता की लड़ाई लड़ रही है, हमारा मकसद 2028 में इस सरकार को उखाड़ फेंकना है. चुनाव के नतीजे हमारे पक्ष में नहीं आए पर हमारा हौसला बुलंद है. आज कांग्रेस की लड़ाई की वजह से सरकार बैकफुट में आई है.सरकार के खिलाफ हम लड़ाई लड़ते रहेंगे.हमें डंडा खाना पड़े, गोली खाना पड़े हम पीछे नहीं हटेंगे.
टीएस सिंहदेव का सभा में संबोधन:
इसके अलावा टीएस सिंहदेव ने सभा के संबोधन में कहा कि, वर्तमान सरकार किसानों को खाद नहीं दे पा रही है. वहीं डीएपी किसानों को बाजार में मिल रहा है, रबी फसल का धान बेचने के लिए भी किसान परेशान हैं. शिक्षकों को सरकार नौकरी से वंचित कर रही है. संविधान की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
महंत ने भाषण बीच में रोका:
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत भाषण के बीच नारेबाजी शुरू हो गई. महंत के रोकने के बाद भी नारेबाजी होती रही. जिसके चलते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को उनका भाषण रूकवाना पड़ा. महंत ने कहा, बरसात ने सबकुछ गड़बड़ कर दिया है. लेकिन मेरी बात आपको चुपचाप सुनना पड़ेगा. भाजपा की सरकार बनते ही हसदेव में जंगल काट दिया गया. अभी भी तमनार में 15 हजार से ज्यादा पेड़ काटे गए, हमारी विधायक को नजरबंद कर दिया गया है.