Sydney Bondi Beach Attack: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर रविवार, 14 दिसंबर की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो हमलावरों ने भीड़ पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। यह घटना उस वक्त हुई जब यहूदी समुदाय के लोग हनुक्का (रोशनी का त्योहार) का आयोजन कर रहे थे। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले में कम से कम 16 लोगों की मौत हुई, जिनमें 10 वर्षीय बच्ची भी शामिल है, जबकि 40 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
बाप-बेटे निकले हमलावर:
पुलिस जांच में सामने आया कि हमले को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी बाप-बेटे हैं। 50 वर्षीय पिता साजिद अकरम को मौके पर ही पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मार गिराया गया, जबकि 24 वर्षीय बेटे नवीद अकरम को गोली लगने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लाइसेंसी हथियारों से की गई फायरिंग:
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, साजिद अकरम के पास कुल 6 लाइसेंसी हथियार थे। आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल हमले में किया गया। घटनास्थल से मिले वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान बताते हैं कि दोनों हमलावर काले कपड़ों में आए थे और 12 से 50 राउंड तक फायरिंग की आवाजें सुनी गईं।
जर्सी और अन्य सबूत बने अहम सुराग:
जांच एजेंसियों को घटनास्थल और हमलावरों से जुड़ी कुछ जर्सी और निजी सामान मिले हैं, जिन्हें महत्वपूर्ण सुराग माना जा रहा है। इन्हीं सबूतों के आधार पर पुलिस ने हमलावरों की मूवमेंट, तैयारी और संभावित नेटवर्क की कड़ियां खंगालनी शुरू कर दी हैं।
पाकिस्तान कनेक्शन का दावा:
कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स और खुफिया सूत्रों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है कि दोनों हमलावर पाकिस्तानी नागरिक थे। नवीद अकरम के नाम से जारी न्यू साउथ वेल्स ड्राइविंग लाइसेंस की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल बताई जा रही है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने इस संबंध में अंतिम और आधिकारिक पुष्टि किए जाने की बात कही है।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई:
घटना के तुरंत बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई। मौके पर हेलिकॉप्टर, एम्बुलेंस और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। दो पुलिसकर्मी भी इस हमले में घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।
जांच जारी, सुरक्षा अलर्ट:
ऑस्ट्रेलियाई पुलिस और खुफिया एजेंसियां इसे संभावित आतंकी हमला मानते हुए हर एंगल से जांच कर रही हैं। अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन, फंडिंग, और किसी संगठन से जुड़े होने की भी पड़ताल की जा रही है।