Rahul Gandhi Arrest : बिहार मतदाता सूची में गड़बड़ी और वोट चोरी मामले को लेकर संसद भवन से चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च निकालने के दौरान दिल्ली पुलिस ने विपक्षी सांसदों समेत राहुल गांधी को हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने राहुल गांधी, अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी समेत कई सांसदों को हिरासत में लिया था, हालांकि सभी सासंदों को कुछ देर बाद छोड़ दिया गया, लेकिन राहुल की गिरफ्तारी को लेकर मध्यप्रदेश नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आज का दिन काला दिन
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राहुल गांधी की गिरफ्तारी मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भाजपा चुनाव आयोग का दुरुपयोग कर रही है। आज का दिन इतिहास में काले दिन के रूप में दर्ज होगा। राहुल गांधी ने जिस तरह वोट चोरी का खुलासा किया है, वह भाजपा की असलियत को सामने लाता है। उमंग सिंघार ने आगे कहा है कि लोकतंत्र की रक्षा और राहुल गांधी जी की ताकत को बढ़ाने के लिए देश को एकजुट होकर खड़ा होना होगा। मैं राहुल गांधी की गिरफ्तारी की निंदा करता हूं।