नई दिल्ली : कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई हुई है। उसका एक करीबी साथी रणदीप मलिक अमेरिका में FBI के हत्थे चढ़ गया है। फिलहाल उसे जैक्शन पैरिश करेक्शनल सेंटर में रखा गया है, और भारतीय जांच एजेंसियों को उसकी गिरफ्तारी की सूचना भी दे दी गई है।
रणदीप मलिक भारत में कई संगीन मामलों में वांछित था। बताया जा रहा है कि वह अमेरिका में बैठकर भारत में टारगेट किलिंग, धमाके और हथियार सप्लाई जैसी आपराधिक साजिशों को अंजाम दिलवा रहा था।
दिल्ली के नादिर शाह हत्याकांड में था मोस्ट वांटेड
रणदीप मलिक का नाम सबसे पहले सितंबर 2024 में दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में हुए जिम मालिक नादिर शाह की हत्या में सामने आया था। अफगान मूल के नादिर शाह को दिनदहाड़े गोली मार दी गई थी। जांच में सामने आया कि हत्या में इस्तेमाल हथियार रणदीप मलिक द्वारा उपलब्ध कराए गए थे। रणदीप मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है। उसके खिलाफ देश के कई राज्यों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कैफे ब्लास्ट और क्लब धमाकों की भी साजिश में शामिल
रणदीप की आपराधिक पहुंच केवल दिल्ली तक ही सीमित नहीं थी। वह गुरुग्राम के एक कैफे ब्लास्ट, और गुरुग्राम व चंडीगढ़ के क्लबों के बाहर बम धमाकों की साजिश में भी संदिग्ध रहा है। जांच एजेंसियों का मानना है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का अहम अंतरराष्ट्रीय लिंक है, जो विदेश से साजिशों को ऑपरेट कर रहा था।
पंजाब में दो और गुर्गे गिरफ्तार
इसी बीच पंजाब से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ एक और कार्रवाई सामने आई है। पटियाला-अंबाला हाईवे पर शंभू गांव के पास से पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और पूछताछ के दौरान गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है।
एनआईए अदालत से संधू को मिली जमानत
इससे पहले एनआईए की विशेष अदालत से लॉरेंस बिश्नोई के एक और सहयोगी युद्धवीर सिंह उर्फ संधू को जमानत मिल चुकी है। परंतु रणदीप की गिरफ्तारी और पंजाब में हुई ताजा कार्रवाई ने फिर से इस गैंग को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
गैंग की पहुंच देश के बाहर तक
रणदीप मलिक की अमेरिका में गिरफ्तारी से यह स्पष्ट होता है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नेटवर्क न सिर्फ भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फैला हुआ है।