Ladli Bahna Yojana 28th Kist : मध्यप्रदेश बीजेपी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज है। क्योंकि इस बार योजना के माध्यम से प्रदेश की करोड़ो लाड़ली बहनों को 1250 रूपये दिए जाएंगे। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर माह आर्थिक सहायता दी जाती है।
दिवाली से मिलेंगे 1500 रूपये
प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने बीते दिनों ऐलान किया था कि दिवाली के मौके पर भाई दूज से बहनों की मासिक सहायता 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी जाएगी। यानी दीपावली के बाद से हर माह बहनों को अतिरिक्त 250 रुपये का लाभ मिलेगा।
कब मिलेगी सितंबर की किस्त
आपको बता दें कि अब तक योजना की 27 किस्तें जारी हो चुकी हैं और अब 28वीं किस्त का इंतजार है। पिछली बार अगस्त माह में रक्षाबंधन से पहले 7 तारीख को किस्त ट्रांसफर की गई थी। वैसे तो योजना की राशि हर महीने की 10 से 15 तारीख के बीच जारी की जाती है। ऐसे में माना जा रहा है कि सितंबर की किस्त भी 10 से 15 के बीच कभी भी जारी की जा सकती है। हालांकि सरकार की ओर से अभी तक आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं हुई है।
महिलाओं में उत्साह
सोशल मीडिया और कार्यक्रमों के जरिए सीएम खुद जानकारी दे चुके हैं कि दिवाली से पहले अंतिम बार बहनों को 1250 रुपये मिलेंगे, जबकि उसके बाद राशि बढ़कर 1500 रुपये हो जाएगी। महिलाओं का कहना है कि यह योजना उनके परिवार के आर्थिक सहयोग में अहम भूमिका निभा रही है और राशि बढ़ने से उन्हें और मजबूती मिलेगी।