Ganesh Chaturthi 2025 : प्रदेश भर में बुधवार से 10 दिवसीय गणेश उत्सव शुरू हो गया है। इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भगवान का 5 किलो सोने के आभूषणों से श्रृंगार किया गया है। आभूषणों की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है। इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में कलेक्टर आशीष सिंह ने पूजन के बाद मोदकों का वितरण किया। वे सिर पर टोकरी में फल लेकर भी चले।
1 लाख लड्डुओं का भोग
गणेश उत्सव के पहले दिन शहर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में फूल बंगला सजाया गया। उज्जैन का चिंतामण गणेश मंदिर देश का एकमात्र मंदिर है, जहां एक साथ तीन स्वरूप चिंतामन, इच्छामन और सिद्धि विनायक के दर्शन होते हैं। भगवान को एक लाख लड्डुओं का भोग लगाया गया। सीहोर के विक्रमादित्य कालीन चिंतामन सिद्ध गणेश मंदिर में उल्टा स्वास्तिक बनाकर मनोकामना मांगते हैं। ग्वालियर के अर्जी वाले गणेश जी को राजस्थान से आए मोटी बूंदी के लड्डू का ही भोग लगता है।
सोने-चांदी के वर्क से श्रृंगार
रतलाम में श्री नित्य चिंताहरण गणपति का सोने के वर्क से श्रृंगार किया गया तो वही उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में भगवान का सुबह अभिषेक पूजन हुआ। इसके बाद गणेश जी का आकर्षक श्रृंगार किया गया। भगवान महाकाल का श्री गणेश स्वरूप में श्रृंगार किया गया। ऊंकाला के खड़े गणेश मंदिर में चांदी के वर्क से श्रृंगार किया गया है। रतलाम में स्थापित सवा 11 फीट के ऊंकाला खड़े गणेश मंदिर में भगवान का चांदी के वर्क से श्रृंगार (चोला) किया गया। पैलेस रोड स्थित श्री नित्य चिंताहरण गणपति जी का सोने के वर्क से श्रृंगार कर चोला चढ़ाया गया है।