लंदन: भारत बनाम इंग्लैंड पांच टेस्ट मैच की सीरीज दो-दो से ड्रॉ रही है. इस सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच लंदन के ओवल में केनिंग्टन खेला गया. दरअसल लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए रोमांचक टेस्ट मैच में 4 अगस्त को भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया है । भारत ने इस जीत के साथ ही पांच टेस्ट की सीरीज 2-2 से बराबर पर छुड़ाई है। बता दें कि मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को सिर्फ 35 रन चाहिए थे और भारत को चार विकेट लेने थे। ऐसे में कोई भरोसा नहीं था कि इस मुकाम से भारतीय टीम मैच जीत लेगी लेकिन मोहम्मद सिराज ने वह कर दिखाया जो वह सोचकर आए थे, जिसे बरसों तक क्रिकेटप्रेमी याद रखेंगे। चार में से तीन विकेट चटकाकर सिराज ने भारत को छह रन से चमत्कारिक जीत और श्रृंखला में बराबरी दिलाई।
सिराज बने प्लेयर ऑफ द मैच:
इन सीरीज में टीम इंडिया ने एक शानदार जीत पर मुहर लगा दी और सिराज ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किया है। बता दें कि सिराज ने पहली पारी में 4/86 और दूसरी पारी में 5/104 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब सिराज ने अपने नाम कर लिया है।
गिल बने मैन ऑफ द सीरीज:
इसके अलावा ये सीरीज कप्तान शुभमन गिल के लिए किसी सपने से कम नहीं साबित हुई। शुभमन गिल ने सीरीज में 754 रन बनाए, और 75 के औसत से खेलते हुए 4 शतक लगाए, और उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुन गया है।
भारत के लिए सबसे कम जीत का (रन)
06 : रन बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 2025
13: रन बनाम ऑस्ट्रेलिया वानखेड़े, 2004
28: रन बनाम इंग्लैंड, कोलकाता, 1972
31: रन बनाम ऑस्ट्रेलिया. एडिलेड, 2018
सिराज ने लिए सर्वाधिक विकेट:
मो सिराजइस सीरीज में सवाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 5 मैचों में 23 विकेट लिए। उनके बाद जोश टब वे 3 टेस्ट में 19 विकेट लिए।