IND vs PAK Hong Kong Sixes: भरता और पाकिस्तान के बीच आज हांगकांग सिक्सेस 2025 का ग्रुप-सी मुकाबला खेला गया। जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी कर पाकिस्तान को 2 रन से हरा दिया। भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 87 रन का टारगेट दिया था। लेकिन पाकिस्तान मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और भारत ने 2 रन से मैच जीत लिया। यह जीत डकवर्थ लुइस नियम के तहत दर्ज की गई।
8 नवंबर को कुवैत से होगा मुकाबला
दरअसल, हांगकांग सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट के पूल सी मुकाबले में बारिश की वजह से मैच का फैसला डकवर्थ लुइस नियम से हुआ और भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 रन से मुकाबला जीत लिया। ये मुकाबला मोंग कोक के मिशन रोड ग्राउंड में खेला गया। तो वही कल यानि की 8 नवंबर को अब टीम इंडिया पूल-सी में अपना अगला मुकाबला कुवैत के खिलाफ खेलेगी।
6-6 ओवर का होता हैं मुकाबला
हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट का फॉर्मेट बाकी मुकाबलों से अलग और बेहद दिलचस्प है। इसमें हर टीम सिर्फ छह खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरती है और मैच भी छोटे फॉर्मेट में खेले जाते हैं, जहां दोनों टीमों के बीच 6-6 ओवर का मुकाबला खेला जाता है। आज भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में भारत की तरफ से दिनेश कार्तिक ने कप्तानी की। तो वही पाकिस्तान की तरफ से अब्बास अफरीदी टीम के कप्तान रहे। हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट हमेशा से ही बड़ा टूर्नामेंट रहा है। इस टूर्नामेंट में महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी भी खेल चुके हैं।