Uttar pradesh: चंदौली जिले के चकिया नगर पंचायत में एक पुराना काली जी का मंदिर है। इसकी सीमा के भीतर एक तालाब है। नगर पंचायत पिछले एक सप्ताह से तालाब की सफाई का काम कर रही है। बाद में मजदूरों को एक पिस्तौल मिली जो कपड़े में लपेटी हुई थी।
उत्तर प्रदेश के चंदौली में तालाब की सफाई कर रहे मजदूरों को कूड़े में से रिवॉल्वर हाथ लगी. जब लोगों ने यह देखा तो उत्तेजना फैल गई। तालाब से बरामद रिवाल्वर पुलिस को देते समय स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष देखते रहे। पुलिस ने स्थिति की जांच शुरू कर दी है। इसके बाद कर्मचारियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव को सूचना दी। पंचायत अध्यक्ष पहुंचे और उसे चकिया पुलिस के हवाले कर दिया। गौरव श्रीवास्तव के मुताबिक, आज सुबह तालाब की सफाई के दौरान एक रिवॉल्वर निकली. उस पर जंग लगी हुई थी. इसकी सूचना चकिया पुलिस को दी गयी तो पुलिस को इसकी सूचना मिल गयी.
फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा गया
जब पुलिस पहुंची, तो उन्होंने रिवॉल्वर ले ली और उसे फोरेंसिक विश्लेषण के लिए जमा कर दिया। चकिया पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि संभवत: इसे पहले ही तालाब में फेंक दिया गया है. अभी जांच जारी है. इसे तालाब में किसने और कब फेंका, इसकी जांच की जा रही है।