Ujjain Mahakal : विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ठगी के लगातार कई मामले सामने आ रहे हैं। कभी श्रद्धालु ठहरने के नाम पर होटल की फर्जी वेबसाइट से ठगा रहे हैं तो कभी भस्म आरती के नाम पर। ऐसे में बढ़ती ठगी को ध्यान में रखते हुए एसपी प्रदीप शर्मा ने खुद मोर्चा संभाला और जांच शुरू की। जांच में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां श्रद्धालुओं से होटल के नाम पर ठगी करने वाली 7 वेबसाइट को चिन्हित कर उनको बंद करवा दिया गया है।
आईटी सेल और महाकाल थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। सीएसपी कोतवाली राहुल देशमुख और महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल को इस संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही थी। ठग श्रद्धालुओं से एडवांस बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन भुगतान लेकर उन्हें नकली बुकिंग देते थे। पुलिस अधीक्षक शर्मा के मार्गदर्शन में कोतवाली सीएसपी, महाकाल थाना पुलिस और उज्जैन आईटी सेल की संयुक्त टीम ने तत्परता से तकनीकी जानकारी जुटाकर इन वेबसाइटों की होस्टिंग, डोमेन रजिस्ट्रेशन और ब्राउजर गतिविधियों पर निगरानी रखी।